Bihar Teacher Salary: अंतिम वेतन प्रमाणपत्र अपलोड के चक्कर में फंसा ट्रांसफर होने वाले शिक्षकों का वेतन
भागलपुर में अंतिम वेतन प्रमाणपत्र के कारण कई शिक्षकों का वेतन अटका हुआ है। शिक्षा विभाग द्वारा किये गए स्थानांतरणों के कारण एलपीसी इन-आउट की प्रक्रिया में देरी हो रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस काम में तेज़ी लाने के लिए कर्मचारी कार्यरत हैं और जल्द ही शिक्षकों को वेतन मिल जाएगा। विभाग द्वारा स्थानांतरित शिक्षकों से एलपीसी के लिए आवेदन करने का आग्रह किया गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। अंतिम वेतन प्रमाणपत्र के इन आउट के चक्कर में कई शिक्षकों का वेतन लटक गया है। शिक्षा विभाग द्वारा कई चरणों में स्थानांतरण के साथ-साथ म्यूचुअल ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद अब यहां से जाने वाले शिक्षकों का अंतिम वेतन प्रमाणपत्र यहां से आउट जब की यहां बाहर जिले से आने वाले शिक्षकों का अंतिम वेतन प्रमाणपत्र इन करने का काम लगातार जारी है।
शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि टेक्निकल प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है कई चरणों में इसके काम किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि एलपीसी इन आउट करने के लिए आधा दर्जन कर्मचारियों को लगाया गया है, ताकि जल्द से जल्द कम होकर शिक्षकों का वेतन मिल सके।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, भागलपुर जिले में 1824 शिक्षकों का स्थानांतरण शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है। इसमें से बुधवार शाम तक 1052 शिक्षकों का एलपीसी इन करके एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जबकि कई शिक्षकों के अभी आवेदन आ ही रहे हैं।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कई ऐसे शिक्षक हैं जो ट्रांसफर के बाद ज्वाइनिंग तो ले ली है, लेकिन एलपीसी इन आउट करने के लिए आवेदन नहीं दिया है। ऐसे शिक्षक जल्द से जल्द आवेदन विभाग में जमा करें ताकि उनके वेतन भुगतान पर काम हो सके। वहीं से जिले में ट्रांसफर होने वाले शिक्षकों का ब्लॉक बदलता जा रहा है।
इसके अलावा यह भी जानकारी ली जा रही है की पहले शिक्षक जहां कार्यरत थे वहां पर उन्होंने कितने दिन काम किया अब जहां पर शिक्षक कार्यरत हैं वहां पर कितने दिन काम किए। इसके बाद अब्सेंटी तैयार कर ग्रुप चेंज करते हुए उनका वेतन भुगतान किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिले से 1057 शिक्षकों का ट्रांसफर दूसरे जिले में हुआ है। इसमें से 482 शिक्षकों का एलपीसी आउट कर दिया गया है। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण से जिले में 871 शिक्षक आए थे जिनमें से अब तक 731 शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा चुका है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर लगातार काम चल रहा है इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए हर स्तर से जांच चल रही है। हमारी कोशिश रहती है कि समय पर सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान कर दिए जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।