झांसा देकर पहले फिजिकल हुआ... फिर शादी से किया इनकार, न्यूड फोटो वायरल की दी धमकी
भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने सौरभ कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में मुकरने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि सौरभ ने उसे किराये का मकान दिलाया और शादी का वादा किया। गर्भ ठहरने पर गर्भपात कराया और अब न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। बरारी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। अकबरनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को शादी का झांसा दे पहले फिजिकल हो गया। गर्भ ठहरने पर कई बार गर्भपात कराया। पीड़िता ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित सौरभ कुमार ने शादी से इनकार तो किया ही, यह धमकी भी दे डाली कि उसकी न्यूड फोटो वायरल कर दूंगा।
वह कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेगी। पीड़ित छात्रा ने सोमवार को बरारी थाने में केस दर्ज कराते हुए लोदीपुर थानाक्षेत्र के विशनपुर जिच्छो गांव निवासी आरोपित सौरभ कुमार को नामजद आरोपित बनाया है। बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने केस दर्ज दारोगा राजेश कुमार को मामले में छानबीन की जिम्मेदारी दे दी है।
दो वर्ष पूर्व छात्रा को सौरभ ने ही दिलाया था किराये का मकान
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी है कि करीब दो साल पूर्व सौरभ ने ही उसे किराये का मकान दिलाया था। तब दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी। तब वह अकबरनगर से आकर बरारी थानाक्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले में एक मकान में किराये पर रह रही थी।
सौरभ से दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में जब बदला तो वह रोज फिजिकल होने का दबाव बनाने लगा। वह भरोसा दिलाया कि वह शादी कर लेगा। तब वह फिजिकल हो गई, लेकिन जब गर्भ ठहरा तो वह गर्भपात कराने लगा।
पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह हत्थे से उखड़ गया। वह शादी का झांसा दे फिजिकल होता रहा, लेकिन शादी की बात कहने पर वह शादी से साफ इनकार कर दिया। यह भी धमकी दी कि वह उसकी न्यूड फोटो बनाकर रखा है जिसे वह वायरल कर देगा। उसी ने किराये का कमरा दिलाया था।
वहां दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे, लेकिन शादी का दबाव बनाने पर वह नाराज हो शादी से इनकार करते हुए धमकी दी और कमरे पर आना-जाना भी बंद कर दिया। नतीजा पीड़िता ने बरारी थाने में सौरभ कुमार की इस धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए केस दर्ज करा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।