Bhagalpur News: भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, बोगी का शीशा फूटा; जांच में जुटी RPF की टीम
भागलपुर के नवगछिया में डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है। इस घटना के बाद से रेलवे पुलिस फोस अलर्ट पर है। पुलिस ने ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, नवगछिया। Stone Pelting On Rajdhani Express डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। घटना गुरुवार शाम लगभग 5:00 बजे की है। इस मामले की जांच करने बरौनी से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। इनके साथ नवगछिया आरपीएफ की टीम थी।
मिली जानकारी के अनुसार, कुर्सेला रेलवे स्टेशन व कोसी ब्रिज के बीच वारदात को अंजाम दिया गया। कंट्रोल रूम द्वारा आरपीएफ को बताया गया कि राजधानी एक्सप्रेस के बी फोर बोगी पर पत्थर लगने से खिड़की का शीशा फूट गया। लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
घटना को लेकर के अज्ञात के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कुर्सेला के आसपास जांच की और लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने क्या कहा?
आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। जल्द ही मोबाइल लोकेशन व अन्य सबूत इकट्ठा कर पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया जाएगा। मालूम हो कि पूर्व में काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के समीप भी पत्थरबाजी हुई थी। इस मामले में जांच कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।