Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway की खास तैयारी, त्योहारों के दौरान चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; एक लाख बर्थ उपलब्ध

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:39 PM (IST)

    रेलवे ने दुर्गापूजा दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें अगले सप्ताह से शुरू होंगी और एक लाख से ज्यादा बर्थ उपलब्ध कराएंगी। दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 23 सितंबर से हर मंगलवार को चलेगी वहीं भागलपुर-दिल्ली स्पेशल 24 सितंबर से हर बुधवार को चलेगी। आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल भी प्रतिदिन चलेगी।

    Hero Image
    त्योहारों के दौरान चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, एक लाख बर्थ उपलब्ध

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। रेलवे ने दुर्गापूजा, दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अगले सप्ताह से इन विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए एक लाख से अधिक बर्थ उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को हो रही कठिनाई

    नियमित ट्रेनों में पहले से ही वेटिंग या रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है, जिससे यात्रियों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार, भागलपुर–दिल्ली पूजा स्पेशल 24 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी, जो भागलपुर से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    प्रतिदिन चलेगी आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल

    आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर पूजा स्पेशल 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी, जबकि भागलपुर–आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 21 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन संचालित होगी।

    हालांकि, दिल्ली के लिए शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेनों में सीटें पहले से ही फुल हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विक्रमशिला और गरीबरथ एक्सप्रेस में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं।

    अंग एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई असुविधा

    अंग एक्सप्रेस की देरी ने भी यात्रियों को असुविधा में डाल दिया। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय रेलवे अधिकारी इस देरी के कारणों से अनभिज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।