Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: बाढ़ में नहीं रुकेगी पढ़ाई, 163 स्कूलों में चलेगी स्पेशल कक्षा; गाइडलाइन जारी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:52 PM (IST)

    भागलपुर जिले में बाढ़ से प्रभावित 163 स्कूलों के 15000 बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। राहत शिविरों में उनके लिए विशेष कक्षाएं लगेंगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बाढ़ प्रभावित स्कूलों की पहचान की जा रही है और विद्यालयों को योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को बाढ़ से बचाव की जानकारी भी दी जाएगी।

    Hero Image
    बाढ़ में नहीं रुकेगी पढ़ाई, 163 स्कूलों में चलेगी स्पेशल कक्षा

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बाढ़ की विभीषिका से जिले के 163 स्कूलों के 15 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। राहत शिविर में इन बच्चों को चार घंटे की स्पेशल कक्षाएं दी जाएंगी। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ प्रबंधन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सोमवार को राज्य भर के 28 जिलों के जिला शिक्षा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का ऑनलाइन ओरियंटेशन आयोजित किया जाएगा। यह निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की पहचान सुनि​श्चित की जाए।

    यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन विद्यालयों में राहत शिविर बनाए जाते हैं या बनाने की संभावना होती है, उन विद्यालयों के बच्चों की शिक्षा बाधित न हो। ऐसी स्थिति में उन बच्चों की पढ़ाई किस स्थान पर होगी, उसका समय क्या होगा, इसकी योजना विद्यालय स्तर पर अभी ही सुनिश्चित कर ली जाए।

    इस बाबत डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने बताया कि बाढ़ के समय में बच्चों की तीन-चार घंटे की विशेष कक्षा होगी। इसमें पठन-पाठन, खेलकूद और अन्य ज्ञानवर्धक गतिविधियां शामिल होंगी।

    इसके लिए मुख्यालय स्तर से स्कूल द्वारा ही बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुए यह पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ बच्चों को बाढ़ से बचाव, डूबने से बचाव व नाव सुरक्षा के बारे में जानकारी भी देने का निर्देश दिया गया है।

    राज्य के 28 जिले होते हैं बाढ़ से प्रभावित, 15 जिलों पर रहता है ज्यादा असर:

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशक मयंक वारवड़े द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि राज्य के 28 जिले बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इनमें 15 जिलों पर बाढ़ का खतरा सर्वाधिक रहता है। इसलिए इन सभी जिलों से बाढ़ प्रभावित स्कूलों की सूची मांगी गई है।

    बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बनाए गए फोकल शिक्षक द्वारा राहत शिविर में बच्चों की हर स्थितियों में सुरक्षा, संरक्षण एवं उनकी सुविधाओं को ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

    जिले में इन प्रखंडों के 163 विद्यालयों पर पड़ता है बाढ़ का असर:

    जिले के 163 विद्यालय बाढ़ से प्रभावित होते हैं। जिला शिक्षा विभाग के 2024 के आंकड़ों के मुताबिक गोपालपुर प्रखंड के 32, नाथनगर के 25, नारायणपुर के 12, रंगरा चौक के 17, इस्माइलपुर के 10, सबौर के 16, कहलगांव के 7, सुल्तानगंज के 31 और पीरपैंती के 13 स्कूल बाढ़ से प्रभावित हुए थे। इसके बाद इन स्कूलों की पढ़ाई राहत शिविर में करवाई गई थी।