Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदा बाप को मार बेटे ने बेच दी जमीन, गांव वालों के मजाक से खुली धोखे की पोल

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:40 PM (IST)

    भागलपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटे ने अपने पिता को जीवित रहते हुए भी मृत घोषित कर उनकी जमीन बेच दी। कुंदन मिश्रा नामक इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर झूठे गवाहों और जालसाजी का सहारा लिया। पीड़ित पिता रमेश मिश्रा को इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर हुई।

    Hero Image
    जिंदा बाप को मार बेटे ने बेच दी जमीन

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। एस रामनाथन के निर्देशन में महमूद की 1976 में बनी फिल्म सबसे बड़ा रुपैया में "बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया" वाला गीत इस सच्ची घटना के किरदार पर चरितार्थ हो रहा है। बाथ थानाक्षेत्र के गिरधरपुर के रहने वाले रमेश मिश्रा को जीवित रहते उन्हें मृत बता उनके बेटे कुंदन मिश्रा ने बेच डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की इस साजिश में रमेश मिश्रा की बहू रूपम मिश्रा भी शामिल हो गईं। इस तरह झूठे गवाहों और जालसाजी करते हुए बेटे कुंदन ने गांव के ही दूसरे लोगों को जमीन बेच दी।

    जन्म देने वाले मां-बाप के भरोसे का कत्ल करने वाले बेटे-बहू ने तीन केवाला में जमीन दूसरे को बेच कर रहस्यमयी चुप्पी साध रखी थी। पिता को बेटे की इस करतूत की भनक तक नहीं लगी थी। झारखंड परिवहन निगम से सेवानिवृत रमेश मिश्रा गांव में रहने लगे थे।

    पिता को बेटे की धोखाधड़ी की भनक ग्रामीणों के भूत-भूत कह मजाक उड़ाने पर लगी

    जिंदा बाप को मार जमीन बेचने की बेटे की साजिश की भनक बाप को तब लगी जब कुछ करीबी ग्रामीणों ने रमेश मिश्रा का रास्ता रोक भूत-भूत कहने लगे। ग्रामीणों के इस मजाक पर गुस्साए ग्रामीणों को फटकारा कि यह क्या मजाक है। उसी दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आप जिंदा कहां हैं... आपको मृत बता बेटे ने गांव के ही लोगों को जमीन बेच दी है।

    ग्रामीणों की तरफ से मजाक-मजाक में ही गंभीर बात की जानकारी देने पर रमेश मिश्रा रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच जब हकीकत पता किया तो उनके होश उड़ गए। उनके जिंदा रहते बेटे ने उन्हें मृत बता जमीन बेच दी। बेटे, बहू के अलावा ग्रामीण फूलों कुमार यादव, मुन्नी देवी, अतुल दास, लूसी कुमारी, संतोष झा भी साजिश में शामिल थे।

    बेटे के धोखे से आहत पिता की थाने से लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद

    बेटे के इस धोखे से आहत पिता ने जब बेटे समेत अन्य की करतूतों की जानकारी जब बाथ थाने में दी तो वहां उनकी अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं की गई।

    पिता न्याय की गुहार लगाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों का भी दरवाजा खटखटाया। लेकिन उनकी कहीं नहीं सुनी गई। थाने में तो यह सलाह दे दी गई कि कोर्ट से आदेश लाओ तब केस दर्ज कर लेंगे।

    निराश पिता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस किया। अपने जिंदा रहने को लेकर शपथ पत्र भी सौंपा। सीजेएम ने पिता की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बाथ थानाध्यक्ष से घटना को लेकर पुलिस रिपोर्ट मांग ली है। मामले में पुलिस रिपोर्ट आते ही न्यायालय आगे की कार्रवाई करेगी।

    बेटे ने बाप को मृत बता बाथ गांव की लूसी को बेची जमीन, केवाला में किया मृत घोषित

    बाथ थानाक्षेत्र के बाथ गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी लूसी कुमारी के नाम 20 जून 2024 को दर्ज केवाला में बेटे ने अपने पिता को मृत घोषित दिखाते हुए जमीन बेच दी। बेटे कुंदन के अलावा उसकी पत्नी रूपम ने भी गवाह संतोष झा के साथ ससुर को मृत घोषित किया, जो केवाला में दर्ज है।