Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: अगस्त से भागलपुर की सरकारी बसों में स्मार्ट टिकटिंग, ऐप से मिलेगी पूरी जानकारी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:46 PM (IST)

    भागलपुर सहित बिहार में सरकारी बसों में स्मार्ट टिकटिंग प्रणाली शुरू होने जा रही है। अगस्त से ई-टिकटिंग मशीनों से टिकट कटेंगे जिसके लिए भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 50 मशीनें मिलेंगी। यात्री कैश के अलावा डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड से भी भुगतान कर सकेंगे। बसों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे और मोबाइल एप से रूट और सीट की जानकारी मिलेगी।

    Hero Image
    अगस्त से भागलपुर की सरकारी बसों में स्मार्ट टिकटिंग, ऐप से मिलेगी पूरी जानकारी

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब भागलपुर सहित पूरे बिहार में सरकारी बसों में सफर करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक और पारदर्शी होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अब स्मार्ट टिकटिंग प्रणाली लागू करने जा रहा है, जो बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के मॉडल पर आधारित है। इसके तहत अगस्त महीने से सभी निगम बसों में ई-टिकटिंग मशीनों से टिकट काटे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधुनिक व्यवस्था की शुरुआत भागलपुर से भी होने जा रही है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अनुसार, भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 50 ई-टिकटिंग मशीनें आवंटित की जाएंगी। ये मशीनें अगस्त के दूसरे सप्ताह या महीने के अंत तक डिपो में पहुंच जाएंगी। वर्तमान में भागलपुर डिपो से 40 से अधिक बसों का संचालन होता है, और आने वाले समय में इन सभी बसों में ई-टिकटिंग मशीनें लगाई जाएंगी।

    भागलपुर परिवहन प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि टिकटिंग व्यवस्था को सही ढंग से लागू करने के लिए कंडक्टरों को मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, परिवहन मुख्यालय स्तर पर पहले ही सभी प्रमंडलों के वरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, ताकि योजना के संचालन में कोई रुकावट न आए।

    टिकटिंग की निगरानी और संचालन के लिए भागलपुर परिवहन प्रमंडल में चार कंप्यूटर सिस्टम और ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी। यह यूनिट ई-टिकटिंग प्रक्रिया पर 24x7 निगरानी रखेगी।

    ऑनलाइन होगी पेमेंट की सुविधा बसों में लगाए जाएंगे क्यूआर कोड

    क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि पिछले दिनों ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू करने के लिए मुख्यालय स्तर पर केनरा बैंक के साथ समझौता किया गया है।

    उन्होंने बताया कि ई-टिकटिंग मशीन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी। अब टिकट के लिए कैश की अनिवार्यता नहीं रहेगी। यात्री कैश के अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या क्यूआर कोड स्कैन कर भी भुगतान कर सकेंगे। सभी बसों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।

    इसके अलावा, उन्होंने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एक मोबाइल एप भी विकसित कर रहा है, जिसमें यात्रियों को रूट, बस की संख्या, आगमन-प्रस्थान का समय और सीट की स्थिति जैसी सभी जरूरी जानकारियां एक क्लिक पर मिलेंगी।

    ऐप के साथ-साथ वर्ल्डलाइन पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है, जिससे बुकिंग और ट्रैकिंग की प्रक्रिया और सहज होगी। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी और टिकटिंग में अनियमितता पर भी रोक लगेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner