Bihar Teacher News: रेड जोन में भागलपुर जिला, अब तक सिर्फ 548 शिक्षकों को ही मिला स्कूल अलॉटमेंट
भागलपुर समेत 32 जिलों में शिक्षकों के स्थानांतरण की गति धीमी है केवल 23.12% शिक्षकों को ही स्कूल आवंटित हुए हैं। भागलपुर में 4653 में से सिर्फ 548 शिक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। यूं तो स्पेशल ग्राउंड पर शिक्षकों का तबादला व उनकी पोस्टिंग का काम जारी है, लेकिन इसकी रफ्तार बहुत धीमी है। सात जून को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भागलपुर सहित 32 जिलों में अब तक 50 प्रतिशत शिक्षकों का भी ट्रांसफर नहीं किया जा सका है।
राज्य भर में अगर शिक्षकों के स्कूल अलॉटमेंट की बात करें तो सिर्फ 23.12 प्रतिशत शिक्षकों को ही स्कूल अलॉटमेंट किया गया है। भागलपुर जिले में कल 4653 शिक्षकों का ट्रांसफर होना है। उनमें से अब तक 548 शिक्षकों को स्कूल अलॉट किया गया है। जो कुल स्थाथानांतरित किए जाने वाले शिक्षकों का सिर्फ 11.78 प्रतिशत है।
राज्य भर में शिक्षकों के ट्रांसफर करने में जमुई, शिवहर, शेखपुरा और खगड़िया जिले आगे हैं। इस समय ये चारों जिले ग्रीन जोन में हैं। वहां क्रमशः 98.41, 94.89, 94.50 और 78.50 शिक्षकों को ट्रांसफर के माध्यम से स्कूल अलाट किए जा चुके हैं, जबकि अरवल और किशनगंज 50 से 70 प्रतिशत शिक्षकों को स्कूल अलॉट करने वाले जिलों में शामिल हैं।
7 जून की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य भर में अबतक 2,65,607 शिक्षकों को ट्रांसफर पोस्टिंग के माध्यम से स्कूल अलाट किए गए हैं।
वहीं, शनिवार को हुई शिक्षा की बात हर शनिवार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने 20 जून को हर हाल में शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से स्कूल की जानकारी मिल जाने की बात कही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सॉफ्टवेयर में ऐसी कोडिंग की गई कि उसमें किसी प्रकार की हेराफेरी की संभावना नहीं है। ट्रांसफर पोस्टिंग करने वाले किसी भी कर्मी को यह जानकारी नहीं है कि किस शिक्षक की पोस्टिंग कहां की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।