आरा की पुलिस इंस्पेक्टर पूनम पांडेय के बेटे का शव कमरे से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर के आदमपुर में एक फ्लैट से 40 वर्षीय रोहित पांडेय का शव बरामद किया गया। रोहित शेयर मार्केटिंग का काम करते थे। उनके भाई ने कॉल का जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाथरूम से बरामद किया जिसके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस हादसे की आशंका जता रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जोगसर थानाक्षेत्र के आदमपुर चौक स्थित एक नर्सिंग होम के समीप किराए के फ्लैट में रहने वाले 40 वर्षीय रोहित पांडेय का शव बरामद किया गया है। शव बाथरूम में दुर्गंध छोड़ रहा था। उसके छोटे भाई के बार-बार कॉल करने पर भी जब रोहित कॉल रिसीव नहीं किया तब उसने घर वालों को इसकी जानकारी दी।
घर के अन्य सदस्यों ने भी रोहित को कॉल किया, लेकिन किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर छोटा भाई उसके फ्लैट पहुंच कमरे का दरवाजा खटखटाया। किसी तरह का उत्तर नहीं मिलने पर उसने घटना की जानकारी जोगसर थाने की पुलिस को दी।
कमरे के दरवाजे का लॉक तोड़ जब भाई के साथ पुलिस टीम अंदर प्रवेश की तो तेज दुर्गंध का सामना करना पड़ा। रोहित का शव बाथरूम में जमीन पर पड़ा बरामद किया गया है। उसके सिर पर जख्म के निशान मिले हैं।
जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने शव का मुआयना करने के बाद फारेंसिक जांच टीम से घटनास्थल की जांच कराई है। फॉरेंसिक जांच टीम और जोगसर थाने की पुलिस टीम रोहित की मौत को प्रथम दृष्ट्या हादसा बताया है। जो संभवत: बाथरूम में फिसलकर गिरने से हुई होगी।
जोगसर थानाध्यक्ष ने कहा कि सही तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर सामने आ सकेगा। मृत युवक के छोटे भाई का कहना था कि रोहित बीते एक साल से भागलपुर में रहकर शेयर मार्केटिंग का काम कर रहा था। रोहित पांडेय आरा जिले के उदवंत नगर निवासी श्रीनिवास पांडेय का पुत्र था। उसकी मां पूनम पांडेय बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं।
दस दिन पूर्व छाती में हुआ था तेज दर्द, अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि रोहित पांडेय को दस दिनों पूर्व छाती में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। तब उसे आनन-फानन में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया था जहां उसका उपचार चिकित्सकों ने की थी।
छोटे भाई ने कहा कि कमरा अंदर से बंद था। इस बात की संभावना है कि चक्कर आने या फिसल कर गिर गया हो जाने जैसे हादसे का भाई शिकार हो गया हो। कमरे का लॉक तोड़ने के बाद जब फर्श पर रोहित का शव देखा तो उसके सिर पर गहरे जख्म थे, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सही बात सामने आ सकेगी।
छोटे भाई के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से रोहित परिवार के किसी भी सदस्य का कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। परिजन परेशान हो रहे थे, इसलिए वह रोहित के फ्लैट पर उसका हाल जानने पहुंचा था। पुलिस भी शव से निकलने वाले दुर्गंध से घटना चार दिनों पूर्व होने का अनुमान लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।