Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election: 50 हजार से अधिक कैश ले जाने वाले पकड़े जाएंगे, संवेदनशील स्थलों पर चेक पोस्ट स्थापित

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:20 PM (IST)

    भागलपुर में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां जारी हैं। संवेदनशील स्थलों पर स्थैतिक निगरानी दल चेक पोस्ट स्थापित करेंगे जहाँ अवैध शराब नकदी और हथियारों पर नजर रखी जाएगी। जांच की वीडियोग्राफी होगी और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन होने पर जब्ती की जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

    Hero Image
    50 हजार से अधिक नकदी ले जाने वाले पकड़े जाएंगे

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) द्वारा संवेदनशील स्थलों पर चेक पोस्ट स्थापित किया जाएगा। चेक पोस्ट से अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नकदी, हथियार एवं गोला-बारूद के लाने व ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच किए जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जांच कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी और उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बगैर ऐसी कोई जांच नहीं होगी।

    दिनांक, स्थान एवं टीम संख्या की पहचान निशान के साथ वीडियो, सीसीटीवी रिकॉर्ड अगले दिन रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा किया जाएगा। कोई भी तीन हजार जमा करके वीडियो-सीसीटीवी रिकॉर्ड की प्रति हासिल कर सकता है।

    जांच के दौरान अभ्यर्थी, उसके एजेन्ट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार या एक लाख मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही है, जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की सम्भावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर-कानूनी वस्तुएं पाई जाती हैं तो वे जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी।

    जांच किए जाने और जब्ती के सम्पूर्ण घटनाक्रम को वीडियो-सीसीटीवी में दर्ज किया जाएगा, जो रिटर्निंग आफिसर को प्रतिदिन प्रस्तुत किया जाएगा। उड़न दस्ते और स्थैतिक निगरानी दल द्वारा सामान या वाहन की जांच करने के समय विनम्र, मर्यादित एवं शिष्ट व्यवहार किया जाएगा।

    महिला द्वारा धारित पर्स की तब तक जांच नहीं की जाएगी, जब तक कि वहां पर कोई महिला अधिकारी न हो। उड़न दस्ता अपने क्षेत्रों में जांच के दौरान स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यकलाप एवं उपयुक्त आचरण का पर्यवेक्षण भी करेगा।

    विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा भवन में चुनाव स्वच्छ, पारदर्शी एवं शन्तिपूर्ण संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके कर्तव्यों एवं दायत्वों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner