Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan Mela 2025: सावन की हरियाली से ‘हरा’ हुआ बाजार, लहरिया प्रिंट वाली चूड़ियों की भारी डिमांड, कीमत भी कम

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    सावन में भागलपुर का बाजार हरा-भरा हो गया है। महिलाओं को लहरिया प्रिंट की लहठी खूब पसंद आ रही है। हरी चूड़ियों और लहरिया प्रिंट की लहठी की मांग बढ़ गई है। लहरिया प्रिंट के स्टोन वर्क वाली लहठी और कंगन युवतियों को खूब भा रहे हैं। दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं।

    Hero Image
    महिलाओं को लहरिया प्रिंट की लहठी खूब पसंद आ रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। सावन की हरियाली में बाजार भी 'हरा' हो गया है। इस बार महिलाओं को लहरिया प्रिंट की लहठी काफी पसंद आ रही है। हरी चूड़ियों और पारंपरिक लहरिया प्रिंट की लहठी की मांग भी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लहरिया प्रिंट के स्टोन वर्क वाली लहठी और कंगन महिलाओं और युवतियों के बीच खास तौर पर लोकप्रिय हैं। बाजार में इनकी बिक्री जोरों पर है, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। दही टोला लेन स्थित चूड़ी-लहठी विक्रेता रवि मित्तल ने बताया कि इस बार जयपुर से आई लहरिया प्रिंट की लहठी की काफी मांग है।

    स्टोन वर्क वाली हरी चूड़ियां भी खूब खरीदी जा रही हैं। चूड़ियों की कीमत 100 रुपये से 250 रुपये के बीच है। ये चूड़ियां अलग-अलग डिजाइन में बाजार में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि लहरिया प्रिंट की लहठी की कीमत 100 रुपये से 1000 रुपये के बीच है।

    वहीं, लहरिया कंगन 100 से 500 रुपये और ब्राइडल सेट 500 से 1000 रुपये में बिक रहे हैं। खास बात यह है कि इन सेटों में आकर्षक स्टोन वर्क और डिजाइनर पैटर्न भी देखने को मिल रहे हैं, जो परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम है।

    सावन की थीम से मेल खाती है लहरिया लहठी

    तिलकामांझी की प्रीति ने बताया कि सावन की थीम से मेल खाती है लहरिया लहठी : इसे पहनने से त्योहार का आनंद बढ़ जाता है। सोशल मीडिया और फैशन ट्रेंड ने भी इसका चलन बढ़ा दिया है।

    उनके अनुसार, लहरिया प्रिंट एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें कपड़े पर लहर जैसी डिजाइन बनाई जाती है। यह प्रिंट राजस्थान की प्रसिद्ध कला है, जो अपने रंगों और डिजाइन के लिए जानी जाती है।

    उल्लेखनीय है कि इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि इस साल सावन का समापन रक्षाबंधन के त्योहार के साथ होगा, जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने में महादेव और माता पार्वती की पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है।

    पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई, दूसरा व्रत 21 जुलाई, तीसरा व्रत 28 जुलाई और चौथा व आखिरी सोमवार व्रत 4 अगस्त को रखा जाएगा। मुंबई और दिल्ली की हरी बिंदी से सजेंगी महिलाएं इस सावन महिलाएं मुंबई और दिल्ली की नेल पॉलिश और हरी बिंदी से सजेंगी।

    दुकानदार अमित डोकानिया ने बताया कि बाजार में नेल पॉलिश 10 से 50 रुपये, हरी बिंदी 5 से 10 रुपये, रबर 5 से 10 रुपये पीस, मेहंदी 10 रुपये में बिक रही है। साड़ी विक्रेता कृष्णा गोयल ने बताया कि सावन में हरे रंग की साड़ियों की मांग बढ़ गई है।