Bihar Teacher News: शिक्षकों को मिलने वाली है एक और जिम्मेदारी, बच्चों को मिलेगा इसका फायदा
भागलपुर में सड़क दुर्घटनाओं में स्कूली बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक स्कूल में एक नोडल शिक्षक नामित होंगे जो छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देंगे। शिक्षकों को ई-लर्निंग मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। निजी स्कूलों में परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ई-लर्निंग मॉड्यूल के जरिए प्रशिक्षण मिलेगा:
दो प्रमुख पाठ्यक्रम
बीते कुछ सालों में स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना की लिस्ट
-
28 अप्रैल को नाथनगर प्रखंड के रसीदपुर दियारा में ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए थे। -
11 जुलाई को स्कूल से घर लौटते समय तेज रफ्तार की बाइक ने पांच साल की बच्ची बेबी कुमारी को कुचल दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी। -
दिसंबर 2024 में स्कूल से लौट रहे छठी क्लास में पढ़ने वाले दो बच्चों की मौत सड़क दुर्घटना में लोदीपुर बाईपास के समीप हो गई थी। मृतक की पहचान 12 वर्षीय रक्षित वर्मा और बबलू कुमार के रूप में हुई थी। -
2022 में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डे के समीप स्कूली वैन में ट्रक ने धक्का मार दिया था। जिसमें माउंट असीसि के तीन बच्चे जख्मी हो गए थे। -
2 7 जुलाई 2022 को रंगरा थाना अंतर्गत मदरौनी चौक के समीप मैजिक और ट्रैक्टर में टक्कर होने से मैजिक पर सवार 10 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।