Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Rajdhani Express: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली के लिए चलेगी एक और राजधानी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:43 PM (IST)

    भागलपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है! अब वे सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा सकेंगे। मिजोरम के सैरांग से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन सैरांग से शुक्रवार को और दिल्ली से रविवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट सेकंड और थर्ड क्लास के कोच होंगे।

    Hero Image
    भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली के लिए चलेगी एक और राजधानी

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब भागलपुर के लोग सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर सकेंगे। अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही तेजस राजधानी के बाद दूसरी राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच दौड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन सैरांग से 19 सितंबर और दिल्ली से 21 सितंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी। सैरांग से राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार शाम में 4:30 बजे चलेगी और शनिवार शाम में 6:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    भागलपुर में पांच मिनट रुकने के बाद यह जमालपुर होते आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी। रविवार सुबह 10:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में रविवार शाम 7:50 बजे आनंद विहार से चलेगी और सोमवार दोपहर 12:25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    पूर्व रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि एनएफ रेलवे की ओर से समय सारिणी जारी कर दी गई है। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। जिसमें एसी फर्स्ट क्लास का एक, सेकंड क्लास के चार, थर्ड क्लास के 12 कोच होंगे।

    रेल और सड़क परियोजनाओं से जुड़ेगा तीर्थ और व्यापार

    बाबा बैद्यनाथ धाम और तारापीठ जैसे धार्मिक स्थलों तक रेल कनेक्टिविटी और मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोर लेन परियोजना, दोनों मिलकर भागलपुर और आसपास के इलाके की तस्वीर बदलने जा रही हैं। इन योजनाओं से तीर्थ यात्रियों की आवाजाही आसान होगी और व्यापार, रोजगार व क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

    देवघर, दुमका, बौंसी और रामपुरहाट जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली नई रेल लाइन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पांच जिलों से होकर गुजरेगी। करीब 177 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक से 28.72 लाख लोग और 441 गांव सीधे लाभान्वित होंगे। वर्तमान में इस सिंगल लाइन पर रोजाना एक दर्जन माल गाड़ियां चल रही हैं।

    हंसडीहा में मालगोदाम और एफसीआइ प्लेटफार्म का काम अंतिम चरण में है। डबल लाइन बनने के बाद यह कॉरिडोर कोयला, सीमेंट, खाद और पत्थर जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए और अहम हो जाएगा। डबल लाइन से ट्रेनों की रफ्तार और सुविधा बढ़ेगी। मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोर लेन, बक्सर-भागलपुर फोरलेन एक्सप्रेस वे का हिस्सा है।

    करीब 82 किलोमीटर लंबे इस हिस्से के बन जाने पर पटना, मुंगेर और भागलपुर के बीच सफर एक घंटा तेज और सुगम होगा। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष कृपा से केंद्रीय कैबिनेट ने 3179 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को मंजूरी दी है।