Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर से दिल्ली होते राजस्थान के लिए चले जनसाधारण एक्सप्रेस, हावड़ा-बनारस रूट पर वंदे भारत की डिमांड

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:04 PM (IST)

    मालदा में आयोजित रेल उपभोक्ता परामर्श समिति की बैठक में कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने डीआरएम को भागलपुर की रेल समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने भागलपुर से हावड़ा और बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग की और बेंगलुरु जाने वाली गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाने का सुझाव दिया। साथ ही विक्रमशिला एक्सप्रेस से आरा और बक्सर स्टॉपेज हटाने की बात भी रखी।

    Hero Image
    भागलपुर से दिल्ली होते राजस्थान के लिए चले जनसाधारण एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। मालदा में आयोजित 47वीं रेल उपभोक्ता परामर्श समिति की बैठक में समिति सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष गुप्ता को भागलपुर क्षेत्र की रेल समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

    उन्होंने भागलपुर से हावड़ा एवं बनारस के लिए सुबह वंदे भारत ट्रेन की मांग की। इसके साथ ही बेंगलुरु जाने वाली गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाने का सुझाव दिया।

    झुनझुनवाला ने हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत का भागलपुर में 10 मिनट का ठहराव, एसी वेटिंग रूम का किराया समाप्त करने और विक्रमशिला एक्सप्रेस से आरा और बक्सर स्टॉपेज हटाने की भी बात रखी।

    उन्होंने भागलपुर में क्लाक रूम की आवश्यकता और दिल्ली होते हुए राजस्थान के लिए जनसाधारण ट्रेन चलाने की मांग की। डीआरएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    स्मैक तस्करों के खिलाफ रेलवे ने शुरू किया ऑपरेशन नारकोटिक्स

    दूसरी ओर, सड़क मार्ग पर बढ़ती सख्ती के बाद तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी को रेलमार्ग को अपनाया है। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने साहिबगंज-भागलपुर-किऊल व भागलपुर-दुमका रेलखंड सहित देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन ऑपरेशन नारकोटिक्स चलाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों के जरिए हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाना है। पिछले छह महीनों में ही मालदा मंडल के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर से 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ब्राउन शुगर, स्मैक आदि ड्रग्स पकड़े गए गए हैं। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

    इन दिनों रेलवे मार्ग तस्करों के लिए एक बड़ा कॉरिडोर बन गया है। पश्चिम बंगाल की तरफ से आने वाली ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं। मालदा डिवीजन पश्चिम बंगाल से सटे बिहार और झारखंड के क्षेत्रों को जोड़ता है। तस्करों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि स्मैक तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन नारकोटिक्स शुरू कर दिया गया है।