Bhagalpur News: बंद पड़ी फैक्ट्री में हुई करोड़ों की चोरी, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी प्लास्टिक और सरसों तेल की फैक्ट्रियों में चोरी हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया। एसएसपी हृदय कांत ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को पकड़ा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित वृहत औद्योगिक प्रांगण में बियाड़ा की दो सालों से बंद प्लास्टिक व सरसों तेल बनाने की फैक्ट्री और गोदाम से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
चोरी में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है। उनके पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया है।
एसएसपी ह्रदय कांत ने केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गठित की थी, जिसमें सिटी डीएसपी और स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल किया गया था। सीसीटीवी फुटेज, गार्ड और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद घटना की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार आरोपितों में गणेश पासवान, राजन पासवान, सिंटू कुमार, विक्रम कुमार, इंदल कुमार, संजीव कुमार और बंटी कुमार को गिरफ्तार किया है।
इनमें गणेश पासवान और संजीव कुमार मीरा चक का रहने वाले हैं। उन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में तीन का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। पहले भी चोरी की घटनाओं में उनकी संलिप्तता रह चुकी है।
सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को दावा किया कि चोरी की यह वारदात किसी एक दिन में नहीं हुई, बल्कि धीरे-धीरे योजना बनाकर अंजाम दी गई थी।
फैक्ट्री सुनसान इलाके में स्थित है, जहां कई अन्य फैक्ट्रियां भी बंद पड़ी हैं। फैक्ट्री और गोदाम के मालिक सिर्फ महीने में एक बार आते थे, जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया।
औद्योगिक थाना क्षेत्र में सूचना दी गई थी कि बियाड़ा स्थित मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री और गोदाम से एक करोड़ से अधिक का सामान चोरी हो गया है।
गठित पुलिस टीम में सिटी डीएसपी और स्थानीय थाने की पुलिस को शामिल किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, गार्ड और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिर पुलिस टीम चंद घंटे में आरोपितों तक पहुंच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।