Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: कवि गुरु एक्सप्रेस के 2 AC कोच में घुसी पुलिस, फिर 3 बैग देखते ही उड़े होश; यात्री भी हैरान

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 04:09 PM (IST)

    Bhagalpur News बिहार में शराब की सबसे अधिक तस्करी रेलवे के माध्यम से की जा रही है। जलरल स्लीपर को छोड़िए यहां तो एसी बोगी में भी शराब और बियर की तस्करी की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल ने भागलपुर जंक्शन पर कवि गुरु एक्सप्रेस 2 एसी कोच संख्या-इआर 14522 से 95 केन बियर बरामद किया है।पुलिस जैसे ही बोगी में घुसी तो तीन बैग मिले जिनमें बियर रखे थे।

    Hero Image
    भागलपुर जंक्शन पर ट्रेन में मिली 95 किन बियर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को भागलपुर जंक्शन पर 13015 कवि गुरु एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी कोच संख्या-इआर 14522 से 95 केन बियर बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दारोगा एसके सुमन, एएसआइ एसके शर्मा, राजदेव यादव, हेड कांस्टेबल उत्तम सरकार, राजीव रंजन, डी लकरा व पीके शर्मा शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावारिस हालत में बोगी में पड़े तीन बैग की जांच करने पर केन बियर मिली। इससे पहले आरपीएफ ने 750 एमएल की पांच बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर नाथनगर सीटीएस रोड के मारवाड़ी पट्टी निवासी 40 वर्षीय कपिल मंडल को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि जब्त बियर व विदेशी शराब सहित आरोपित को आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया है।

    मधेपुरा के ग्वालपाड़ा में शराब की तस्करी

    मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र से पुलिस ने महुआ देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। अरार थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के चतरा पुल के पास पहुंचने पर सूचना मिली कि ग्वालपाड़ा पर एक बाइक पर दो व्यक्ति शराब के नशे में सुखासन की ओर जा रहा है।

    सूचना पर पुलिस बल ने वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति तिरासी की ओर से आता दिखे। पुलिस को देखते ही बाइक चालक घुमाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस नले तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम संजीत मुखिया एवं घर थाना क्षेत्र कंटाही वार्ड छह टपरा टोला बताया।

    वहीं दूसरा ने बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रजनी बभनगमा वार्ड एक निवासी है। बोरा में पचास लीटर महुआ देशी शराब बरामद किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है। दोनों गिरफ्तार तस्कर पर आगे की कार्रवाई के लिए केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में विधायक के घर के नजदीक हुई थी फायरिंग, अब घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

    पटना सिटी के रानीघाट में घर के बाहर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, मां पर भी तानी पिस्टल

    comedy show banner
    comedy show banner