Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: अकबरनगर के नए थानाध्यक्ष राजीव रंजन पर गिरी गाज, SSP ने इस वजह से कर दिया सस्पेंड

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:42 PM (IST)

    भागलपुर के अकबरनगर में ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में थानाध्यक्ष राजीव रंजन को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। मकंदपुर के सुधांशु सुमन ने शिकायत की थी कि न्यायालय के आदेश के बाद भी उनसे पैसे मांगे गए। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की और थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। यह मामला 23 अगस्त 2025 का है।

    Hero Image
    अकबरनगर के नए थानाध्यक्ष राजीव रंजन पर गिरी गाज

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अकबरनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन को एक ट्रैक्टर को मुक्त करने के एवज में पैसे लेने के आरोप में एसएसपी हृदय कांत ने निलंबित कर दिया है।

    मामले में मकंदपुर निवासी सुधांशु सुमन ने शिकायत की थी कि न्यायालय से उसके ट्रैक्टर को मुक्त करने का आदेश 23 अगस्त 2025 को ही मिला था, लेकिन थाने पर वाहन के दस्तावेज के साथ जाने पर रोज शाम तक रोके रखने के बाद दूसरे दिन आने की बात कह वापसकर दिया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में 28 अगस्त को पीड़ित ट्रैक्टर ऑनर सुधांशु सुमन ने एसएसपी को अपनी पीड़ा बताई। आवेदक को दूसरे दिन थाने पर जाने को कहा था। ट्रैक्टर ऑनर के अकबरनगर थाना पहुंचने पर उसे उस दिन भी शाम तक थाने के बाहर बैठाए रखा गया।

    फिर चौकीदार के माध्यम से सुधांशु सुमन से दस हजार रुपये ले लिए गए। पैसे लेने के बाद ट्रैक्टर मुक्त करते समय भी पांच-पांच सौ रुपये थाने के दो स्टाफ ने ले लिया।

    इसकी जानकारी जब पीड़ित ट्रैक्टर ऑनर ने एसएसपी को दी तो एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं मामले की जांच की और थानाध्यक्ष राजीव रंजन को निलंबित कर दिया है। मंगलवार की देर शाम थानाध्यक्ष के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।

    दांव पर पुलिस की चौकसी, लोग दबोच ले रहे झपटमार

    दूसरी ओर, कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराते हुए लोगों की सुरक्षा को संकल्पित पुलिस की चौकसी पर ही अब सवाल उठाने लगा है। शहरी क्षेत्र में मोबाइल, चेन और पर्स छिनतई की बढ़ती वारदात बाद अब लोग सजग होने लगे हैं। वारदात करने वाले उचक्कों को गिरफ्तार कराने की दौड़ जिस पुलिस को लगानी चाहिए अब वह दौड़ लोग लगाते हुए पकड़ने लगे हैं।

    लोगों की इस तत्परता-सजगता बाद चौक-चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति पर ही सवालिया निशान लगने लगा है। आखिरकार शहरी क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बाद भी आम लोगों को आतंकित कर देने वाली मोबाइल, चेन और पर्स छिनतई की वारदात हो रही है। उस पर अंकुश लगाने में पुलिस टीम विफल हो रही है।

    एसएसपी हृदय कांत ने शहरी क्षेत्र में दो डीएसपी सिटी डीएसपी-1 अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार की निगरानी में पुलिस टीम गठित कर रखी है। समय-समय पर छिनतई के हॉट स्पॉट वाले इलाके में अभियान भी चलाया जा रहा, लेकिन बाइक सवार उचक्कों की गिरफ्तारी में नहीं मादक पदार्थ, शराब और अवैध हथियारों की बरामदगी में ज्यादा सफलता मिल रही है।

    झपटमारों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम फिसड्डी साबित हुई है। सिटी एसपी अजय कुमार चौधरी ने तातारपुर, जोगसर और औद्योगिक थानाक्षेत्र में हुई चेन, मोबाइल और रुपये की छिनतई के चार मामलों में त्वरित उदभेदन करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस छिनतई के सभी हॉट स्पॉट पर अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner