Bhagalpur News: अकबरनगर के नए थानाध्यक्ष राजीव रंजन पर गिरी गाज, SSP ने इस वजह से कर दिया सस्पेंड
भागलपुर के अकबरनगर में ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में थानाध्यक्ष राजीव रंजन को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। मकंदपुर के सुधांशु सुमन ने शिकायत की थी कि न्यायालय के आदेश के बाद भी उनसे पैसे मांगे गए। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की और थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। यह मामला 23 अगस्त 2025 का है।

दांव पर पुलिस की चौकसी, लोग दबोच ले रहे झपटमार
दूसरी ओर, कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराते हुए लोगों की सुरक्षा को संकल्पित पुलिस की चौकसी पर ही अब सवाल उठाने लगा है। शहरी क्षेत्र में मोबाइल, चेन और पर्स छिनतई की बढ़ती वारदात बाद अब लोग सजग होने लगे हैं। वारदात करने वाले उचक्कों को गिरफ्तार कराने की दौड़ जिस पुलिस को लगानी चाहिए अब वह दौड़ लोग लगाते हुए पकड़ने लगे हैं।
लोगों की इस तत्परता-सजगता बाद चौक-चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति पर ही सवालिया निशान लगने लगा है। आखिरकार शहरी क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बाद भी आम लोगों को आतंकित कर देने वाली मोबाइल, चेन और पर्स छिनतई की वारदात हो रही है। उस पर अंकुश लगाने में पुलिस टीम विफल हो रही है।
एसएसपी हृदय कांत ने शहरी क्षेत्र में दो डीएसपी सिटी डीएसपी-1 अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार की निगरानी में पुलिस टीम गठित कर रखी है। समय-समय पर छिनतई के हॉट स्पॉट वाले इलाके में अभियान भी चलाया जा रहा, लेकिन बाइक सवार उचक्कों की गिरफ्तारी में नहीं मादक पदार्थ, शराब और अवैध हथियारों की बरामदगी में ज्यादा सफलता मिल रही है।
झपटमारों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम फिसड्डी साबित हुई है। सिटी एसपी अजय कुमार चौधरी ने तातारपुर, जोगसर और औद्योगिक थानाक्षेत्र में हुई चेन, मोबाइल और रुपये की छिनतई के चार मामलों में त्वरित उदभेदन करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस छिनतई के सभी हॉट स्पॉट पर अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।