खुशखबरी! भागलपुर-पीरपैंती-साहिबगंज रेलखंड पर बढ़ेगी पैसेंजर ट्रेनों की संख्या, DRM ने दी पूरी जानकारी
पीरपैंती स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। डीआरएम ने भागलपुर-पीरपैंती-साहिबगंज रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कही। नई ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे मंत्रालय से मांग की गई है। विधायक ललन पासवान ने पीरपैंती-गोड्डा और पीरपैंती-कटरिया रेल लाइन के जुड़ने की बात कही। कहलगांव विधायक ने कहा कि पीरपैंती स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

संवाद सूत्र, पीरपैंती। मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित पीरपैंती स्टेशन के गुरुवार को हुए उद्घाटन समारोह में डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि भागलपुर-पीरपैंती-साहिबगंज रेलखंड पर पैसेंजर (ईएमयू) ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव की रेलवे मंत्रालय से मांग की गई है।
यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है और होगी। दूसरे फेज में प्लेटफॉर्म नंबर-2 का विकास होगा। जिसके बाद पीरपैंती स्टेशन इस रूट के अहम स्टेशनों में शामिल हो जाएगा।
डीआरएम ने कहा कि यह केवल आधारभूत संरचना का विकास नहीं, बल्कि आम नागरिकों की आवश्यकताओं, आकांक्षाओं और उनके बेहतर भविष्य की दिशा में ठोस कदम है। पीरपैंती स्टेशन क्षेत्र की समाजिक और आर्थिक जीवन रेखा रही है। यह स्टेशन हावड़ा, भागलपुर और मालदा जैसे महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ता है। साथ ही लोगों की आवाजाही, व्यापार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने साफ किया कि स्टेशन पर सुविधाएं तो बढ़ी हैं पर सुविधा शुल्क में बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग टिकट कटाने में यूटीएस का उपयोग करें।
पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने उद्घाटन कार्यक्रम के गवाह बने शहीद के स्वजनों को नमन किया। कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और रेलमंत्री पीरपैंती स्टेशन के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीरपैंती-गोड्डा के साथ पीरपैंती-कटरिया रेल लाइन के जुड़ने से इस स्टेशन के चारों ओर रेल लाइन का जाल बिछ जाएगा।
यह स्टेशन दो एनएच से जुड़ा है, इसलिए यहां जल्द नई ट्रेनों के ठहराव और लोकल ट्रेन चलाने की मंत्रालय से मांग की जाएगी। इसे लेकर विधायक ने डीआरएम को मांग पत्र भी सौंपा।
कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि क्षेत्र का सौभाग्य है कि पीरपैंती स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है। पहले इस स्टेशन पर रात में डर लगता था। अब रात भर बैठने पर भी उबन महसूस नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।