Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: विक्रमशिला पुल पर ओवरटेकिंग बना जाम की वजह, दो घंटे तक ठप रहा यातायात

    By Abhishek PrakashEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:36 PM (IST)

    विक्रमशिला पुल पर बुधवार सुबह ओवरटेकिंग के चक्कर में कई वाहन ब्रेकडाउन हो गए, जिससे दो घंटे तक यातायात ठप रहा। पुल पर जाम की स्थिति बनी रही और गाड़ियां बीचोंबीच फंस गईं। पिलर संख्या 117 सहित कई स्थानों पर गाड़ियां खराब हो गई थीं। इससे लोगों को भारी परेशानी हुई और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला पुल पर बुधवार सुबह ओवरटेकिंग के चक्कर में कई वाहन ब्रेकडाउन हो गए, जिससे दो घंटे से अधिक समय तक यातायात ठप रहा।

    सुबह आठ से 10 बजे तक पुल पर पूरी तरह जाम की स्थिति बनी रही। पिलर संख्या 117 सहित दो-तीन स्थानों पर गाड़ियां खराब हो गई थीं, जो पुल के बीचोंबीच फंस गईं।

    ओवरटेकिंग के दौरान अधिक दबाव के कारण वाहनों का तकनीकी संतुलन बिगड़ा, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। जाम की सूचना मिलते ही विक्रमशिला यातायात पुलिस हरकत में आई और क्रेन की सहायता से ब्रेकडाउन गाड़ियों को हटाया गया।

    एक साथ तीन जगहों पर गाड़ियां हो गई थीं खराब 

    वहीं, इस बाबात यातायात प्रभारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि विक्रमशिला पुल पर एक साथ तीन जगहों पर गाड़ियां खराब हो गई थीं, जिसके कारण ट्रैफिक ठप हो गया। पुल की एकतरफा लेन पर दबाव बढ़ने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नवगछिया की ओर से वैभव होटल के समीप दो बसों की आपसी टक्कर ने स्थिति और बिगाड़ दी। जिसके कारण जाम पुल से लेकर जीरो माइल, सबौर और शहरी वैकल्पिक बाईपास तक जाम का असर देखा गया।

    वहीं दूसरी ओर स्कूल के छुट्टी के समय शहर के विभिन्न हिस्सों—तिलकामांझी, बरारी रोड, डिक्सन मोड़, ततारपुर और स्टेशन चौर पर भी गाड़ियों की रफ्तार थम गई। माउंट कार्मल स्कूल के पास करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

    इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं, लेकिन ट्रैफिक रेगुलेशन टीम की तत्परता से उन्हें निकाला गया और समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।शहर की सड़कों पर जाम लगने की मुख्य वजह बारिश के बाद सड़क पर निकली भीड़ थी।