Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: 2 दर्जन से अधिक दारोगा का बांका जिले में तबादला, झाझा SDPO का भी ट्रांसफर

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    भागलपुर जिले में कार्यकाल पूरा कर चुके दो दर्जन से ज्यादा अवर निरीक्षकों का तबादला बांका कर दिया गया है। रेंज आईजी विवेक कुमार की अध्यक्षता में स्थानांतरण समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। बांका से कुछ अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण भागलपुर भी किया गया है जबकि कुछ सहायक अवर निरीक्षकों को नवगछिया भेजा गया है।

    Hero Image
    जिला अवधि पूरा कर चुके दो दर्जन से अधिक दारोगा बांका भेजे गए

    जागरण टीम, भागलपुर/जमुई। जिला अवधि पूरा कर चुके दो दर्जन से अधिक अवर निरीक्षकों का तबादला बांका कर दिया गया है। रेंज आईजी विवेक कुमार की अध्यक्षता में स्थानांतरण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है।

    इन अवर निरीक्षकों का हुआ बांका तबादला

    शक्ति पासवान, दिलीप राम, कन्हैया कुमार झा, रोहित कुमार पासवान, राहुल कुमार पासवान, सूरज सिंह प्रथम, आदर्श कुंदन, रंतेज भारती, प्रभाकर कुमार, सुजित कुमार, सिकेश कुमार पाल, अनिश बिहारी, राम मोहन कुमार, जीबू कुमार यादव, अजय कुमार प्रथम, रवि कुमार द्वितीय, पंकज मांझी, सुशील राज, राजीव रंजन, चंदन कुमार प्रथम, गौतम कुमार शर्मा के अलावा प्रा.अ.नि. अजय कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत चौधरी और राम सुदिष्ठ बैठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका जिले से इन अवर निरीक्षकों का भागलपुर हुआ तबादला

    आशीष कुमार, सुनील कुमार मंडल, पम्मी गुप्ता, राजेश कुमार, शीला कुमारी, रंजीत कुमार, संगीता कुमारी, रणधीर कुमार, रितु कुमारी, अर्ष कुमार वर्मा, रिशु कुमारी, रोहित राज, युगल कुमार दास, रवि किशन कुमार, दिलीप कुमार, सुनील कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विनय कांत, रौशन रजक, अमन कुमार रवि, संदीप कुमार मंडल के अलावा प्रा.अ.नि. मुहम्मद कुदुस।

    इन्हें भेजा गया नवगछिया

    सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार को नवगछिया स्थानांतरित कर दिया गया है।

    झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार का तबादला

    बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के तहत झाझा पुलिस अनुमंडल में पदस्थापित एसडीपीओ राजेश कुमार का तबादला कर दिया गया है। उन्हें झाझा से स्थानांतरित कर पुलिस उपाधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है।

    उनकी जगह पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार पटना में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार को झाझा का नया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।