Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: नवगछिया में पुलिस-एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव ढेर

    Updated: Sat, 24 May 2025 11:23 AM (IST)

    भागलपुर के नवगछिया में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी गुरुदेव उर्फ ​​फूफा मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। गुरुदेव पर हत्या लूट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक से महज 500 मीटर दूर एक खेत में बीती रात नवगछिया पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में मारा गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में ढेर अपराधी की पहचान कुख्यात गुरुदेव उर्फ फूफा, उर्फ सनोज, उर्फ प्रकाश, उर्फ जसमीत के रूप में हुई है, जो कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। उस पर मक्का लदे ट्रक की लूट, हत्या समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे और वह वर्षों से फरार चल रहा था।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में सात अपराधी शामिल थे, कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से करीब दस राउंड गोली चली। जवाबी कार्रवाई में गुरुदेव ढेर हो गया जबकि तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने का काम शुरू किया है।

    सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां दो गोली लगने की पुष्टि हुई है। मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

    साल 2022 में भी कुख्यात ने की थी पुलिस पर फायरिंग 

    गौरतलब है कि वर्ष 2022 में भी इसी कुख्यात गुरुदेव ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें तत्कालीन एसडीपीओ दिलीप कुमार बाल-बाल बच गए थे। उस मुठभेड़ में पुलिस ने गुरुदेव के पैर में गोली मारी थी और घटनास्थल से हथियार भी बरामद हुआ था।

    फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस का सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। आसपास के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और इलाके में कैंप किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।