भागलपुर से चलने वाली इन ट्रेनों को 'लाल झंडी', लिस्ट में वंदे भारत और अमृत भारत भी शामिल
भागलपुर से कई नई ट्रेनों की घोषणाएं हुईं पर वे अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। इनमें पटना-देवघर वंदे भारत दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद भी इन ट्रेनों का इंतजार जारी है। यात्रियों को इन ट्रेनों के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर होकर पटना-देवघर वंदे भारत, दिल्ली के लिए एक नई सुपरफास्ट ट्रेन, अमृत भारत एक्सप्रेस तथा लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के संचालन की घोषणाएं तो कई बार की गईं, लेकिन अब तक इनमें से कोई भी ट्रेन पटरियों पर नहीं उतर सकी है। दूसरे शब्दों में कहें तो भागलपुर से खुलने वाली इन ट्रेनों को फिलहाल ‘लाल झंडी’ ही दिखाई गई है।
वंदे भारत (पटना-देवघर होकर भागलपुर):
भागलपुर और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन बीते नौ महीनों से हो रहा है। इसी कड़ी में दिसंबर में भागलपुर होकर एक और वंदे भारत ट्रेन (पटना-देवघर) चलाने की घोषणा की गई थी। भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे और पर्यटन विभाग को छह माह पूर्व प्रस्ताव भेजा था।
यह ट्रेन विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए सहायक होगी जो बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) दर्शन हेतु गंगाजल लेकर अजगैवीनाथ धाम से यात्रा करते हैं।
प्रस्तावित योजना के अनुसार, यह ट्रेन सुबह पटना से चलकर अजगैवीनाथ धाम स्टेशन पर 30 मिनट रुकेगी, जिससे श्रद्धालु गंगाजल भर सकें। इसके बाद ट्रेन भागलपुर होते हुए देवघर जाएगी और वहां तीन घंटे रुककर पुनः लौटेगी, जिससे श्रद्धालु उसी दिन लौट सकें। हालांकि, यह योजना अभी भी कागजों पर ही अटकी है।
नई दिल्ली सुपरफास्ट : ट्रेन मंजूर, पर नंबर नहीं मिला
विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह भागलपुर से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए एक और 22 कोच वाली सुपरफास्ट ट्रेन को पांच माह पहले ही रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। संभावित समय-सारणी और ठहराव की सूची भी जारी कर दी गई है।
इसके बावजूद अब तक न तो ट्रेन नंबर जारी किया गया है, न ही संचालन की तिथि। इस ट्रेन के शुरू होने से साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को सुविधा मिलेगी और यात्रा का समय भी घटेगा। प्रस्तावित ट्रेन लगभग 1000 किमी की दूरी को 16 घंटे में तय करेगी।
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस : प्रस्ताव पुराना, ट्रेन आज भी अधूरी
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203/15204) को भागलपुर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव साढ़े तीन वर्ष पहले ही मालदा मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। यात्रियों की संख्या, संभावित राजस्व और अन्य तकनीकी पहलुओं पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।
इस प्रस्ताव पर मालदा और झांसी मंडलों के डीआरएम के बीच बैठक भी हो चुकी है, तथा क्रू लॉबी और अन्य आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण भी हुआ था। प्रस्तावित समयानुसार यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 3:45 बजे रवाना होकर अगले दिन लखनऊ पहुंचेगी। फिर भी, यह योजना अब तक मूर्तरूप नहीं ले सकी है।
अमृत भारत एक्सप्रेस : घोषणा हुई, हकीकत नहीं बनी
रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नौ महीने पहले भागलपुर से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी। अगस्त 2025 से इसके संचालन की तैयारी की बात भी कही गई थी।
यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं जैसे मॉड्यूलर शौचालय, आपातकालीन ब्रेक सिस्टम आदि से युक्त होगी और भागलपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है। लेकिन, रेलवे बोर्ड से अब तक संचालन को लेकर कोई स्पष्ट और विधिवत सूचना नहीं आई है।
वंदे भारत, लखनऊ-बरौनी और दिल्ली के लिए दूसरी सुपरफास्ट ट्रेन को लेकर अब तक रेलवे बोर्ड से कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है। अमृत भारत को लेकर योजना जरूर है, लेकिन बोर्ड की स्वीकृति के बाद ही संचालन संभव होगा। वंदे भारत को सुबह के समय चलाने की तैयारी थी। - शिव प्रसाद कुमार, एडीआरएम, मालदा मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।