भागलपुर में 52 करोड़ की लागत से बना शानदार रेलवे ब्रिज, सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
नवगछिया में रेलवे और पूल निगम द्वारा निर्मित पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। भागलपुर के जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। 52 करोड़ की लागत से बने इस पुल से नवगछिया बाजार और अस्पताल जाने में सुविधा होगी। उद्घाटन के बाद प्रखंड मुख्यालय में अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी होगा। निरीक्षण में कई अधिकारी उपस्थित थे।

संवाद सूत्र, नवगछिया। नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन पर नवगछिया बाजार से हरनाथ चौक जाने के लिए रेलवे एवं पूल निगम द्वारा बनाए गए पुल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में भागलपुर के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिला उप विकास आयुक्त एवं नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुल निगम के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई और उद्घाटन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
उद्घाटन के बाद नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए भवन सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया जाएगा। प्रशासन ने नवगछिया पुलिस लाइन सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया।
पुल निगम के अनुसार, रेलवे एवं पुल निगम द्वारा निर्मित यह पुल लगभग 52 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। रेलवे द्वारा 75 मीटर का स्लिव और पुल निगम द्वारा 330 मीटर सड़क एवं 480 मीटर पुल का निर्माण किया गया है।
इस पुल के संचालन से नवगछिया बाजार, अनुमंडल अस्पताल और अन्य स्थानों पर जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, नगर थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने आरओबी और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को नवगछिया में विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मकंदपुर के निकट लगभग 41 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का जायजा लिया। 882 मीटर लंबे इस पुल का कार्य अंतिम चरण में है।
निरीक्षण के दौरान, डीएम ने पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद, डीएम ने नवगछिया जीरो माइल के पास पुलिस लाइन के समीप दो एकड़ भूमि पर प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया। यह परियोजना लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
उल्लेखनीय है कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के तहत बनाया जाना है। निरीक्षण के उपरांत, जिलाधिकारी ने नवगछिया पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।