Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News : बटेश्वर स्थान में नहीं लगेगा माघी पूर्णिमा का मेला, नाव परिचालन पर भी रोक

    By Dilip Kumar shuklaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 11:55 AM (IST)

    कोरोना वायरस प्रभाव गंगा स्नान के लिए भी नहीं जुटेंगे लोग। नाव परिचालन पर दो दिनों तक रहेगा प्रतिबंध। अपर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के आदेश पर मेले पर रोक लगाई गई है। बटेश्वरस्थान कहलगांव में माघी पूर्णिमा मेला नहीं लगेगा।

    Hero Image
    कहलगांव का बटेश्‍वर स्‍थान, जहां माधी मेला नहीं लगेगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में माघी पूर्णिमा पर मेला नहीं लगेगा। अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रेशू कृष्ण, डीसीएलआर संतोष कुमार, अंचलाधिकारी स्मिता झा, ओरियफ पंचायत के मुखिया त्रिभुवन शेखर झा, असावरी देवी मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्यगण और सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के आदेश पर मेले पर रोक लगाई गई है। बटेश्वरस्थान, कहलगांव में माघी पूर्णिमा मेला नहीं लगेगा। गंगा स्नान करने को भी लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी। कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे। गंगा में 26 एवं 27 फरवरी को नाव के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। धारा 144 लगा दी गई है। ओरियफ स्थित असावरी देवी मंदिर में भी विशेष पूजा नहीं होगी। एक सप्ताह तक विशेष मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा। इधर, माघी पूर्णिमा मेला एवं गंगा स्नान पर रोक लगाए जाने को लोगों में काफी नाराजगी है।

    comedy show banner
    comedy show banner