Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: बहुचर्चित जमीन विवाद की हुई हाइटेक सुनवाई, वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:49 AM (IST)

    सबौर रेलवे स्टेशन के पास 88 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद है जिसमें कई दावेदार सामने आए हैं। सीओ सौरव कुमार और थानेदार सूबेदार पासवान ने दोनों पक्षों की बातें सुनी। न्यायालय ने वीवी अंगूरी के पक्ष में फैसला दिया है जबकि अन्य दावेदारों ने भी अपना पक्ष रखा। सीओ ने कहा कि न्यायालय का आदेश सर्वोपरि है।

    Hero Image
    सभी पक्ष के सामने जमीन विवाद की सुनवाई करते सीओ और थानेदार l (जागरण)

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। सबौर रेलवे स्टेशन के पास बहुचर्चित 88 डिसमिल बेशकीमती भूखंड पर कई लोगों की नजर है। कई दावेदार भी हैं। रोज विभिन्न उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया जा रहा है।

    रविवार को अंचल कार्यालय सबौर में वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए जमीन विवाद की हाइटेक हुई। सीओ सौरव कुमार और सबौर थानेदार सूबेदार पासवान ने दोनों पक्षों की बात सुनी।

    एक पक्षकार वीवी अंगूरी ने न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में फैसला दिए जाने की कॉपी दिखाई। दूसरे पक्ष में भी इस जमीन के कई दावेदार हैं। सभी ने अपना-अपना पक्ष रखा।

    तीन लोग उस जमीन पर घर बना चुके हैं। उनका कहना था कि लंबे समय से यहां रह रहे हैं। रजिस्ट्री रसीद उनके नाम से कट रहा है। सीओ ने स्पष्ट कहा कि न्यायालय का आदेश सर्वोपरि है। दूसरे की जमीन पर घर बना लेने और म्यूटेशन रसीद कटा लेने से दावेदारी नहीं हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय का आदेश सभी को मानना ही पड़ेगा। सीओ ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेश पर सभी पक्षों को नोटिस देकर बुलाया गया और सुनवाई की गई। सबसे आवेदन लिया गया है। सभी के कागजात का अध्ययन कर अपने मंतव्य के साथ उच्चाधिकारी को समर्पित किया जाएगा।

    अभी तक वीवी अंगूरी के पक्ष में न्यायालय का फैसला स्पष्ट है। सबौर थानेदार सूबेदार पासवान ने स्पष्ट कहा न्यायालय के आदेश पर कोई सवाल नहीं है। वह सभी को मनाना ही पड़ेगा। लॉ एंड आर्डर की समस्या खड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    क्या है मामला

    बीबी अंगुरी ने न्यायालय में 1999 में मामला दर्ज कराया था। उसके पक्ष में 2012 में फैसला आया। फैसले के विरोध में तकरीबन 76 लोगों ने तीन मुकदमा न्यायालय में किया। 2023 में फिर बीबी अंगुरी के पक्ष में ही सभी मुकदमे में न्यायालय का फैसला आया।

    इन दिनों उस भूखंड पर बीबी अंगुरी के नेतृत्व में घेराबंदी कर मिट्टी भराई आदि का कार्य कराया जा रहा है। इसे लेकर सीएम से पीएम तक आवेदन दिया जा रहा है। उसी सिलसिले में रविवार को अंचल में सुनवाई हुई।