Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: जोगबनी-ईरोड के बीच दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, सीमांचल-कोसी और अंग क्षेत्र को मिली सौगात

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:29 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने सीमांचल कोसी और अंग क्षेत्र के लोगों के लिए जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की है। भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि इससे रोजगार शिक्षा और व्यापार के नए अवसर मिलेंगे। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

    Hero Image
    जोगबनी-ईरोड के बीच दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, सीमांचल-कोसी और अंग क्षेत्र को मिली सौगात

    संवाद सूत्र, नवगछिया। सीमांचल, कोसी और अंग क्षेत्र की जनता के लिए केंद्र सरकार ने एक और महत्वपूर्ण सौगात प्रस्तुत की है। जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ से भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

    भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रेन इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

    उन्होंने बताया कि नवगछिया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अब बिहार से दक्षिण भारत तक का रेल संपर्क और सुगम हो गया है। इससे रोजगार, शिक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की नई राहें खुलेंगी।

    सांसद मंडल ने नवगछिया स्टेशन सहित पूरे क्षेत्र को इस सुविधा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और सरकार की विकासपरक नीतियों को श्रेय दिया।

    उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर जोगबनी से ट्रेन रवाना की जाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।

    जदयू जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने भी प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सांसद अजय कुमार मंडल के प्रयासों से इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हुआ है, जिससे अंग और सीमांचल के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, आज से अमरपाली जो कटिहार से अमृतसर जाती है, वह नारायणपुर स्टेशन पर रुकेगी। 14 सितंबर को जम्मू तवी से गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज कारागोला स्टेशन पर किया गया है।

    ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए भागलपुर-दुमका रेल सेक्शन पर होगा परीक्षण

    भागलपुर-दुमका रेल सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को गति परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए दो कोच और इंजन के साथ परीक्षण कर ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा की स्थिति का आकलन किया जाएगा, ताकि यह तय किया जा सके कि किन हिस्सों में गति बढ़ाना सुरक्षित रहेगा।

    स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि रेलवे ट्रैक की स्थिति की जांच कर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर ऐसे ट्रायल किए जाते हैं। परीक्षण के माध्यम से यह देखा जाएगा कि किन जगहों पर स्पीड नियंत्रण जरूरी है।

    उन्होंने कहा कि यह परीक्षण यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। भागलपुर–दुमका मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए यह पहल बेहद अहम मानी जा रही है।