Amrit Bharat: जोगबनी-ईरोड के बीच दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, सीमांचल-कोसी और अंग क्षेत्र को मिली सौगात
केंद्र सरकार ने सीमांचल कोसी और अंग क्षेत्र के लोगों के लिए जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की है। भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि इससे रोजगार शिक्षा और व्यापार के नए अवसर मिलेंगे। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

संवाद सूत्र, नवगछिया। सीमांचल, कोसी और अंग क्षेत्र की जनता के लिए केंद्र सरकार ने एक और महत्वपूर्ण सौगात प्रस्तुत की है। जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ से भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रेन इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि नवगछिया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अब बिहार से दक्षिण भारत तक का रेल संपर्क और सुगम हो गया है। इससे रोजगार, शिक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की नई राहें खुलेंगी।
ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए भागलपुर-दुमका रेल सेक्शन पर होगा परीक्षण
भागलपुर-दुमका रेल सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को गति परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए दो कोच और इंजन के साथ परीक्षण कर ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा की स्थिति का आकलन किया जाएगा, ताकि यह तय किया जा सके कि किन हिस्सों में गति बढ़ाना सुरक्षित रहेगा।
स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि रेलवे ट्रैक की स्थिति की जांच कर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर ऐसे ट्रायल किए जाते हैं। परीक्षण के माध्यम से यह देखा जाएगा कि किन जगहों पर स्पीड नियंत्रण जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षण यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। भागलपुर–दुमका मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए यह पहल बेहद अहम मानी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।