Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भागलपुर : आयुष्मान भारत योजना के संचालन में जेएलएनएमसीएच को राज्‍य में मिला यह स्थान

    By Dilip Kumar shuklaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 11:52 AM (IST)

    JLNMCH जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने अस्पताल अधीक्षक को दिया एप्रीसिएशन अवार्ड। अस्पताल अधीक्षक ने आयुष्मान भारत योजना के कर्मचारियों को किया समर्पित। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयुष्मान भारत योजना के बेहतर संचालन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल को सूबे में चौथा स्थान मिला है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। आयुष्मान भारत योजना के बेहतर संचालन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) को सूबे में चौथा स्थान मिला है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक भगत ने अस्पताल में आयुष्मान योजना के लिए कार्य करने वाले कर्मचारियों को शनिवार को सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीजों का इलाज और ऑपरेशन करने में पीएमसीएच पहले, आइजीआइएमएस दूसरे, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर तीसरे और जेएलएनएमसीएच स्थान पर रहा।

    इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन और सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने अस्पताल अधीक्षक को एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। वहीं अधीक्षक ने इस सम्मान को कर्मचारियों को समर्पित कर उनका सम्मान बढ़ाया। अधीक्षक ने कहा कि इस सम्मान के हकदार कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मरीज आएं, कार्ड लेकर आएं और उसे कार्यालय में जमा करवा दें। ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके।

    इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक वीरमणी, ब्रजेश कुमार, पवन पांडेय, सन्नी, अनिल शर्मा, चंदन और सतीश उपस्थित थे।

    निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आज

    पीरपैंती के शेरमारी हॉस्पिटल मोड़  के समीप डॉ.यमुना प्रसाद सिंह स्मृति चिकित्सालय में  रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पदमश्री डॉ. दिलीप कुमार सिंह के सौजन्य से किया गया है। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। आयोजक ने बताया कि विभिन्न रोगों  के दर्जनों  विशेषज्ञ रहेंगे। परामर्श, ईसीजी,रैंडम ब्लड शुगर,हीमोग्लोबिन, जांच एंव दवाइंया निशुल्क दिया जाएगा नस, ह्रदय, हड्डी,नेत्र, मस्तिष्क, शिशु,दंत ,स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ साथ जेनरल फिजिशियन,जेनरल सर्जन सहित तीन दर्जन से अधिक चिकित्सको की टीम रहेंगी।

    64 वर्षो से था अतिक्रमण, निजी जमीन बता बीच सड़क पर बना ली थी झोपड़ी

    अकबरनगर-शाहकुंड एसएच का चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण के लिए एक वैकल्पिक सड़क को भी मुख्य मार्ग में जोडऩा था। मगर थाना क्षेत्र के रामदेव यादव व मिथिलेश यादव ने अपनी जमीन बता कर शिव मंदिर चौक के समीप शाहकुंड जाने वाली वैकल्पिक सड़क पर बीचों बीच झोपड़ी बना ली थी। 64 साल सड़क पर झोपडी बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। इस कारण एक मात्र वैकल्पिक रास्ता बंद हो गया था। शनिवार को झोपड़ी हटाकर सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया।