Bhagalpur News: भागलपुर में इस जगह पागल कुत्ते का आतंक, 11 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा; आपलोग भी रहें सावधान
Bhagalpur News नौगछिया में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाते हुए11 लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने बच्चों और राहगीरों पर हमला किया जिससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने कुत्ते को मार डाला और पीड़ितों को एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण रखने की मांग की गई है।

संवाद सहयोगी, नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: पागल कुत्ते ने 11 लोगों को अपना शिकार बना लिया। कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों के साथ पैदल आवाजाही करने वालों को नोच डाला। कुत्ते के हमले से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। कुत्ते के हमले के शिकार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा लाया गया।
जहां, एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया। जानकारी के अनुसार रंगरा प्रखंड क्षेत्र के भीमदास टोला, तीनटंगा, चापर, कालूचक और साधुआ गांवों में एक पागल कुत्ते ने गुरुवार को जमकर आतंक मचाया। सुबह से ही कुत्ता विभिन्न गांवों में घूमता रहा और चार से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों समेत कुल 11 लोगों को काट लिया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इसके कारण सुबह से ही रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भीड़ जुटने लगी। काटे गए सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया और एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाया गया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा देखा गया।
साधुआ गांव में जब कुत्ते ने एक के बाद एक आठ लोगों को काटा तो आक्रोशित ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर कुत्ते की तलाश में निकल पड़े और अंततः उसे घेरकर मार डाला। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के अस्पताल प्रभारी डा़ रंजन कुमार ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते कुत्तों में आक्रामकता बढ़ रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि आवारा या संदिग्ध कुत्तों से सावधान रहें और काटने की स्थिति में देर किए बिना नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर उचित इलाज कराएं। वहीं बच्चे का इलाज करने पहुंचे रामदेव मंडल ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की निगरानी करनी चाहिए। ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हों
कुत्तों के झुंड ने बालक पर किया हमला, नोंच लिया नाक
बिहपुर प्रखंड के बिहपुर पूरब पंचायत के मिलकी वार्ड नंबर 11 में घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय बालक पर गली के अवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक से हमला बोल दिया।
कुत्तों ने बच्चे के पूरे शरीर को जख्मी कर दिया। घायल बालक मु. तंजीर का पुत्र सद्दाम हुसैन है। वहीं एक कुत्ते ने तो बालक का पूरा नाक ही नोंच लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते के झूंड से बचाया।
गंभीर स्थिति में बच्चे को लेकर स्वजन बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि टोले में अवारा कुत्तों का आतंक है।
इससे पूरे टोले के लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने सक्षम पदाधिकारी से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।