Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: हाथ पर माम-डैड का टैटू... मखदूम शाह दरगाह के पास पड़ी थी युवक की लाश

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर के मखदूम शाह दरगाह घाट में एक युवक की लाश मिली है। जिसकी पहचान अबतक नहीं हो सकी। उसके हाथ पर माम और डैड टैटू बना हुआ है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस युवक की बाडी किसी अन्य जगह से बहकर यहां पहुंचने का कयास लगा रही है।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर में एक युवक की लाश मिली है। जिसके हाथ पर माम-डैड का टैटू बना है।

    संवाद सहयोगी, नाथनगर। Bhagalpur News नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित मखदूम शाह दरगाह घाट पर शनिवार की सुबह नदी किनारे एक शव मिला है। शौच के लिए गए स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बाडी को पानी से बाहर निकलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर बाद एफएसएल की टीम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते आसपास के मोहल्ले और गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। लेकिन शव को कोई नहीं पहचान पाए। युवक का बाडी पूरी तरह डिकंपोज हो गया है। शरीर की चमड़ी बाडी से अलग हो गई है। युवक के हाथ पर टैटू बना हुआ है, उसमे माम-डैड लिखा हुआ है। युवक ने जींस का हाफ पैंट पहना हुआ है।

    मखदूम शाह घाट पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।जिसके हाथ पर टैटू बना हुआ है,जिसमे मोम , डैड लिखा हुआ है।आशंका है कि बॉडी पानी के बहाव में कहीं से बहकर आया है। बॉडी की पहचान के लिए आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। -राकेश कुमार, डीएसपी

    बाडी देखने के बाद कुछ लोग युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम ने भी शव की जांच कर कुछ सुबूत इकट्ठे किए हैं। पुलिस युवक की बाडी किसी अन्य जगह से बहकर यहां पहुंचने का कयास लगा रही है। फिलहाल पुलिस बाडी की पहचान करने में जुटी है।