पति, पत्नी और वो: पुलिस स्टेशन के पास 1 घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर युवक की बहन ने खोले राज...
अकबरनगर में शिव मंदिर चौक पर पति पत्नी और प्रेमिका के बीच विवाद होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बांका जिले के एक युवक के दूसरी पत्नी को लेकर थाने पहुंचने पर हंगामा बढ़ गया। युवक की बहन ने आरोप लगाया कि भाई ने पहली पत्नी और बच्चों के होते हुए दूसरी शादी की है। संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

संवाद सूत्र, अकबरनगर। अकबरनगर थाना के समीप शिव मंदिर चौक बुधवार को उस समय रणभूमि में तब्दील हो गया जब पति, पत्नी और प्रेमिका को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना बांका जिले के एक युवक से जुड़ी है। वह अपनी दूसरी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा था।
खबर मिलते ही युवक की बहन और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ जो मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया। युवक की बहन ने आरोप लगाया कि भाई की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और उसके दो बेटे भी हैं। बावजूद इसके उसने दूसरी शादी कर ली।
दूसरी पत्नी एक विधवा है और उसकी भी एक बेटी है। अब वह मायकेवालों से संपत्ति में हिस्सा मांग रही है। विरोध करने पर मारपीट की नौबत आ गई। बहन ने यह भी कहा कि युवक ने अपनी पहली पत्नी को पीटकर मायके भेज दिया है। इधर युवक का पक्ष अलग है।
उसका कहना है कि परिवार की संपत्ति में सभी का बराबर हिस्सा होना चाहिए। उसने अपनी बहन और बहनोई पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर उसकी हिस्सेदारी रोक रहे हैं।
इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लात-घूंसे तक चल गए। करीब एक घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस को बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।