Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के दौरान सरकारी स्कूल के हेडमास्टर भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो जाएंगे सस्पेंड!

    By Navaneet Mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:22 PM (IST)

    भागलपुर के मध्य विद्यालय खुर्द कजराली के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक को मतदाताओं को मुक्त न करने और पुनरीक्षण कार्य में बाधा डालने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सन्हौला के शिक्षक जुल्फिकार हैदर को भी मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच होगी।

    Hero Image
    मध्य विद्यालय खुर्द कजराली के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। मध्य विद्यालय खुर्द कजराली के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    नाथनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केंद्र संख्या 96, 98, 99 के बीएलओ ने सूचना दी थी कि मध्य विद्यालय खुर्द कजराली के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक मतदाताओं को विद्यालय से मुक्त नहीं कर रहे हैं।

    रूटीन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक विशेष सघन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय नवगछिया भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सन्हौला के मध्य विद्यालय महियामा के शिक्षक जुल्फिकार हैदर को निलंबित किया गया है। वे मतदान केंद्र संख्या 325 के बीएलओ थे।

    उन पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।