Bhagalpur University Guest Faculty: गेस्ट फैकल्टी की बहाली में धांधली की शिकायत, राजभवन ने मांगी रिपोर्ट
भागलपुर के टीएमबीयू में गेस्ट फैकल्टी बहाली में धांधली का आरोप है। सुमन कुमार ने राजभवन में शिकायत दर्ज कराई है कि पैसे लेकर बहाली की गई। राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता ने शिक्षकों और एक पूर्व अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कॉल डिटेल रिकॉर्ड और संपत्ति की जांच की मांग की है।
संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। टीएमबीयू में अप्रैल माह में हुई गेस्ट फैकल्टी की बहाली में धांधली का मामला तूल पकड़ने लगा है। झंडापुर निवासी सुमन कुमार ने राजभवन से शिकायत की है कि सिर्फ रुपये देने वालों की बहाली की गई। प्रति अभ्यर्थी दर (रेट) तय थी।
अब राजभवन ने पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। मालूम हो कि बहाली की प्रक्रिया पर शुरू में ही सवाल उठने लगे थे।
सुमन कुमार ने शिकायत में कहा कि वह शुरू से इस बहाल में धांधली का आरोप लगा रहे थे। विश्वविद्यालय के दो शिक्षक रुपये लेकर बहाली कर रहे थे। इसमें विश्वविद्यालय के एक वरीय अधिकारी (अब पूर्व) भी शामिल थे।
शिकायत के बावजूद पूर्व वरीय अधिकारी ने जांच इसलिए नहीं कराई कि क्योंकि उनके कार्यकाल में ही बहाली की पूरी प्रक्रिया हुई थी। इस धांधली में पूर्व वरीय अधिकारी भी संलिप्त थे। राजभवन ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट शिकायत करने वाले अभ्यर्थी को भी दे।
पद रहने के बावजूद नहीं हुई बहाली
अभ्यर्थी ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में पद रहने के बावजूद कई पदों पर बहाली नहीं की गर्ई। जिसने पैसे दिए उसी की बहाली हुई। इसमें दो शिक्षक शामिल थे। दोनों कहते थे कि पैसे दो नौकरी लो। पैसा एक वरीय अधिकारी को भी दिया जाता था।
पूरी बहाली में कई रुपए की उगाही की गई। प्रति अभ्यर्थी रेट तय था। अभ्यर्थी ने राजभवन से मांग की कि दोनों शिक्षकों और वरीय अधिकारी के मोबाइल के काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) की जांच कराई जाए। इनकी संपत्ति की जांच कराई जाए। साथ ही बहाली को रद किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।