Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: एकतरफा था प्यार, बर्थडे पर छात्रा ने नहीं की बात तो चाकू से जान लेने का किया प्रयास

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:31 PM (IST)

    भागलपुर के लोदीपुर में एक कोचिंग छात्रा पर एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने चाकू से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों के आक्रोश और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हमलावर ने प्यार में इनकार करने पर हमला करने का दावा किया जबकि छात्रा ने आरोपों का खंडन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    एकतरफा था प्यार, Birthday पर छात्रा ने नहीं की बात तो चाकू से जान लेने का किया प्रयास

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। लोदीपुर थानाक्षेत्र के माछीपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने गई नाबालिग छात्रा को एकतरफा प्रेम करने वाले ने चाकू से गोद मार डालने का प्रयास किया। जख्मी छात्रा को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अधिक खून निकल जाने के कारण चिकित्सकों ने छात्रा की स्थिति नाजुक बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी पर छात्रा के गांव में ग्रामीण आक्रोशित हो आरोपित की तलाश में उसके बाघमारा गांव स्थित घर की तरफ जाने लगे। उधर घटना की सूचना पर लोदीपुर पुलिस, फिर डीएसपी विधि-व्यवस्था, समेत कई वरीय अधिकारी भी पहुंच गए। घटना को लेकर जातीय तनाव जैसी स्थिति बन आई।

    आक्रोशित लोग हमलावर छात्र को पकड़ कर पीटने लगे। पुलिस टीम हमलावर को आक्रोशित भीड़ से मुक्त कराना चाहा तो लोग पुलिस पर भी हमलावर हो गए। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। उनकी वर्दी भी हाथापाई में फट गई। फिर वरीय अधिकारी के निर्देश पर भारी पुलिस बल बुला स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। हमलावर को भी चोटेें आई है। उसके हाथ में भी जख्म लगे हैं।

    प्रत्यक्षदर्शी छात्र-छात्राओं के अनुसार, छात्रा पर चाकू से हमला करने के दौरान छात्रा की तरफ से बीच-बचाव में उसे जख्म लगे। अस्पताल में भर्ती कराए गए हमलावर का कहना है कि छात्रा के हाथ समेत शरीर पर वार करने के बाद अपनी कलाई काट ली।

    हमलावर छात्र ने ब्लेड से हमला कर पहले छात्रा को फिर खुद को जख्मी करने की बात कही है, लेकिन छात्रा के हाथ में तीन जगहों पर लगे गहरे जख्म और पेट के पास भी लगे जख्म को पुलिस भी ब्लेड का नहीं मान रही है।

    चार साल से कर रहा था प्यार, बात करने से मना करने पर किया हमला

    वारदात बाद पकड़ लिए गए हमलावर छात्र ने बयान दिया है कि वह चार साल से उक्त छात्रा से प्यार कर रहा था। उससे मोबाइल पर भी कथित रूप से बातें हुआ करती थी। इधर 18 दिनों से वह बात नहीं कर रही थी। छात्र के बर्थ-डे के दिन उसकी मां बीमार थी।

    छात्रा ने उससे बात करने से इनकार कर दिया। बस वह मौका देख कोचिंग पहुंचा और सीढ़ी पर चढ़ रही छात्रा को खींच कर नीचे उतार लिया और उस पर हमला कर जान लेने का प्रयास किया। उसने बाद में खुद की जान लेने का प्रयास करते हुए अपनी कलाई काट ली।

    छात्रा और परिजन का कहना, हमलावर बचाव में गलत बोल कर रहा भ्रमित

    चाकू से हुए हमले में जख्मी छात्रा ने कहा कि हमलावर गलत बोल भ्रमित कर रहा है। उससे वह बात नहीं करती थी। वह हमेशा रास्ते में सामने आ जाता और बात करने की कोशिश करता। लेकिन उससे वह बात नहीं करती थी।

    परिजन का भी कहना है कि हमलावर अपने बचाव में गलत बोल रहा है। उसके पीछे उसके अपने लोग भी इसके लिए सक्रिय हो गए हैं। उधर, लोदीपुर पुलिस छात्रा पर हुए जानलेवा हमले और पुलिस पर हुए हमले को लेकर अलग-अलग केस दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।