अटक गया नवगछिया-चौधरीडीह फोरलेन का काम, इस वजह से तैयार नहीं हुई डीपीआर; एजेंसी को अंतिम चेतावनी
भागलपुर में नवगछिया से चौधरीडीह तक बनने वाली फोरलेन सड़क परियोजना डीपीआर में देरी के कारण अटकी हुई है। गुड़गांव की एजेंसी को रिपोर्ट बनाने का काम मिला था लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी एजेंसी ने एनएच कार्यालय को रिपोर्ट नहीं सौंपी है। एजेंसी को चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही रिपोर्ट नहीं सौंपी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। नवगछिया से स्थाई बाइपास के चौधरीडीह तक फोरलेन सड़क बननी है। इस सड़क का प्रोजेक्ट रिपोर्ट डिटेल्स (डीपीआर) बनाने की जिम्मेदारी गुड़गांव की एजेंसी को मिली है, लेकिन एग्रीमेंट के मुताबिक समय सीमा खत्म होने के बाद भी एजेंसी ने डीपीआर अब तक एनएच कार्यालय को नहीं सौंपा है।
एनएच के सहायक अभियंता परवेश कुमार ने बताया कि एग्रीमेंट के अनुसार अप्रैल तक ही एजेंसी को डीपीआर तैयार कर समर्पित करना चाहिए था। बार-बार कहने के बावजूद अब तक डीपीआर तैयार नहीं किया जा सका है। एग्रीमेंट के अनुसार चार माह का अधिक समय मिलने के बावजूद डीपीआर तैयार नहीं करने की स्थिति में एजेंसी को कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। जल्द डीपीआर नहीं सौंपने पर एजेंसी को डिवार करने पर विचार किया जा रहा है।
रद कर डीपीआर बनाने वाली एजेंसी के चयन के लिए फिर से निविदा जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एजेंसी की शिथिल कार्यशैली की वजह से परियोजना को धरातल पर उतारने में देरी हो रही है।
टूलेन नवगछिया से चौधरीडीह के बीच फोरलेन में विकसित होने वाली सड़क में गोपालपुर के पास रेलओवर ब्रिज, बाइपास में सेंट टेरेसा स्कूल व हवाई अड्डा के पास व्हीकल अंडरपास, दो छोटे ब्रिज का भी होगा निर्माण। तेतरी के पास भी बनना है व्हीकल अंडरपास। नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर जिच्छो बाइपास तक 15 किलोमीटर 22 मीटर फोरलेन सड़क बनेगी।
400 करोड़ से अधिक की लागत से सड़क, फ्लाइओवर, वीयूपी, आरओबी का निर्माण होगा। इसी फोरलेन में फोरलेन गंगा ब्रिज का पहुंच पथ भागलपुर और नवगछिया की ओर जुड़ जाएगा। जीरोमाइल के पास पहले से एक फ्लाईओवर बना है। उसी के बगल में ही एक और 1600 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनेगा।
गोपालपुर में भी बाइपास का पहले ही एक रेल ओवर ब्रिज है। उसी के बगल में एक और आरओबी बनेगा। आरओबी की लंबाई 60 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी। बाइपास में सेंट टेरेसा स्कूल व हवाई अड्डा के पास व्हीकल अंडरपास के अलावा दो छोटे ब्रिज का भी होगा निर्माण, जबकि जाह्नवी चौक और तेतरी के पास भी बनना है व्हीकल अंडरपास।
इसी फोरलेन में फोरलेन गंगा ब्रिज का पहुंच पथ भागलपुर और नवगछिया की ओर जुड़ जाएगा। एनएच के अधिकारी के अनुसार वर्तमान में यह सड़क 10 मीटर यानी 33 फीट चौड़ी है।
भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन बनने से इस पर न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। इस फोरलेन का जुड़ाव नवगछिया साइड में एनएच-33 और भागलपुर तरफ मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीन फील्ड सहित हंसडीहा फोरलेन से होगा। वहीं, इसका उपयोग समानांतर फोरलेन पुल के लिए भी हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।