Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: 1 लाख के लिए पिता ने 2 महीने के बेटे की कर दी हत्या; पत्नी ने बताई सच्चाई तो सन्न रह गए अधिकारी

    Bhagalpur News भागलपुर के अजगैवीनाथ धाम थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी।पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पिता ने अपने ही पुत्र का गला घोटकर हत्या कर दी। मृत बच्चे की मां रूबी कुमारी ने थाने में लिखित आवेदन देकर सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसने भी इस घटना को सुना वह सन्न रह गया।

    By Amar Kumar Anand Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 07 Dec 2024 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में 1 लाख रुपये के लिए दुधमुंहे बच्चे की हत्या (जागरण)

    संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम (भागलपुर)। Bhagalpur News: अजगैवीनाथ धाम थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पिता द्वारा पुत्र का गला घोट कर हत्या मामले में बच्चे का मां रूबी कुमारी ने थाने में लिखित आवेदन देकर सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिए गए आवेदन में बताया है कि बीते कुछ दिनों मेरे पति अपने माता-पिता और भाई एवं बहनों के सहयोग से हमारे मायके वालों से 1 लाख रुपये की मांग करने लगे। इससे पूर्व भी मेरे बच्चों के साथ मारपीट एवं जान मारने की धमकी देते रहता था।

    बिगत चार दिसंबर को मेरा पति राजा कुमार मेरे साथ मारपीट किया । फिर सभी नामजद आरोपियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र रोशन कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी। जब मैंने बचाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी मारपीट करने लगा।

    मैं किसी तरह से अपना जान बचाकर भागी और थाना को सूचना दी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत बच्चे की मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    महेश मंडल हत्याकांड में पांच आरोपित दोषी, नौ को सुनाई जाएगी सजा

    पीरपैंती थानाक्षेत्र के मधुवन दियारा पेरू टोला में 15 नवंबर 2010 को हुई महेश मंडल हत्याकांड में शुक्रवार को पांच आरोपितों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। एडीजे चतुर्थ राकेश रंजन सिंह की अदालत ने सुनवाई के दौरान आरोपित पंकज मंडल, अंजू देवी, पिंटू मंडल, गंगोजली देवी और चमक लाल मंडल को महेश मंडल की हत्या का दोषी ठहराते हुए उन्हें नौ दिसंबर 2024 को सजा सुनाने की तिथि तय कर दी है।

    सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार साह ने बहस में भाग लिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से दस गवाहों की गवाही कराई गई थी। न्यायालय में सुनवाई का हाल जानने काफी संख्या में पीरपैंती के मधुवन दियारा से लोग पहुंचे थे।

    भैया से नाराज होकर मायके चली गई थी भाभी पीरपैंती थानाक्षेत्र के काली प्रसाद, फेकू टोला निवासी महेश मंडल की हत्या अपने बड़े भाई नरेश मंडल के ससुराल में तब हुई थी जब उसकी भाभी अंजू देवी भाई से लड़ाई-झगड़ा कर नाराज हो अपने मायके चली गई थी।

    पत्नी को लाने का बड़े भाई ने प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। सास-ससुर आदि से बातचीत बाद भाई ने महेश को 15 नवंबर 2010 को अपने मधुवन दियारा पेरू टोला स्थित ससुराल भेजा था। जहां महेश के साथ उसके ससुर चमक लाल मंडल, सास गंगोजली, पत्नी अंजू देवी, साला पंकज मंडल, पिंटू मंडल ने पहले बेरहमी से पीटा था फिर उसकी हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया था।

    16 नवंबर 2010 को भाई का शव बरामद होने पर बड़े भाई नरेश मंडल ने पीरपैंती पुलिस के समक्ष फर्द बयान देते हुए ससुर, सास, पत्नी, साले आदि को हत्या का आरोपित बनाते हुए केस दर्ज कराया था।

    ये भी पढ़ें

    Katihar News: महिला पुलिस बिना हेलमेट के चला रही थी गाड़ी, फिर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ले लिया एक्शन

    Patna News: पटना बनेगा आईटी कंपनियों का हब, इतने करोड़ के निवेश का आया प्रस्ताव; युवाओं के लिए सुनहरा मौका