Bihar Bijli News: बिजली विभाग की एक गड़बड़ी से किसान को लगा शॉक! आनन-फानन में बड़े अधिकारी ने कहा- भूल से...
भागलपुर के शाहकुंड में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। किसान प्रीतम कुमार ठाकुर को बिना कनेक्शन के 2229 रुपये का बिल भेजा गया। प्रीतम ने बताया कि उन्होंने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था पर बिजली विभाग ने अभी तक तार पोल नहीं लगाए हैं। कनीय अभियंता ने इसे भूल बताते हुए जल्द ठीक कराने की बात कही है।

संवाद सूत्र, शाहकुंड। बिहार के भागलपुर जिले में शाहकुंड प्रखंड के जगरिया पंचायत के माणिकपुर बुजुर्ग गांव के कृषि फीडर के उपभोक्ता प्रीतम कुमार ठाकुर को बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन के ही 2229 रुपये का बिल भेज दिया है।
उपभोक्ता प्रीतम कुमार ठाकुर ने बताया कि मैंने कृषि फीडर के लिए शाहकुंड विद्युत उपकेंद्र में कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था। मेरे खेत में बोरिंग का कार्य हो गया है, लेकिन बिजली विभाग के द्वारा अभी तक हमारे खेत के बोरिंग तक तार पोल एवं मीटर नहीं लगाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि मेरे कंज्यूमर आईडी नंबर-233111542297 पर बिजली बिल का मैसेज मोबाइल के द्वारा भेज दिया गया। जिसमें 2229 रुपये बिजली बिल दर्शाया गया है।
लापरवाही से प्रीतम कुमार ठाकुर हतप्रभ
बिजली विभाग की इस लापरवाही से प्रीतम कुमार ठाकुर हतप्रभ है। आश्चर्य की बात है कि किसान के खेत तक बिजली विभाग ने अभी तक तार, पोल एवं मीटर लगाए भी नहीं है, लेकिन बिजली बिल भेज दिया गया।
इससे स्पष्ट होता है कि बिजली विभाग में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ झाला उपभोक्ताओं के साथ किया जाता है। स्मार्ट मीटर में भी कई उपभोक्ताओं ने अधिक बिजली बिल होने की शिकायत लगातार करते रहते हैं।
वहीं, इस बाबत कनीय अभियंता आशीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भूल से ऐसा हो गया होगा। इसे ठीक करवा लिया जाएगा और जल्द ही किसान के खेत तक तार पोल का कनेक्शन करवा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।