By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 30 May 2025 03:54 PM (IST)
नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के जपतैली गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते युवकों द्वारा किसान के मकई की फसल को नुकसान पहुंचाने पर विवाद हो गया। गुस्साए किसान ने युवकों पर लाठी से हमला कर दिया। इस घटना के बाद एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है।
संवाद सहयोगी, नवगछिया। परवत्ता थाना क्षेत्र में जपतैली गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर नाचते युवकों द्वारा सड़क किनारे खेत में घुसकर मकई की फसल को नुकसान पहुंचाने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्साए किसान ने लाठी से युवकों की पिटाई कर दी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस घटना के बाद इलाके में मामला गरमाया
घटना बीती रात 28 मई की है, जब परवत्ता थाना क्षेत्र के जापतैली गांव में दुलो शर्मा की बेटी की शादी थी। बरात में कानफोड़ू आवाज वाले डीजे के साथ नाचते हुए युवक रास्ते के किनारे किसान निरंजन राय के मकई के खेत में घुस गए।
खेत में नाचने और फसल को रौंदने से नाराज किसान ने पहले कई बार चिल्लाकर युवकों को रोका, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने लाठी से हमला कर दिया।
इस घटना के बाद अभिमन्यु कुमार, पिता कर्मचारी हरिजन ने एससी-एसटी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खेत में हो रहे हंगामे को लेकर जब वह बात करने गए, तो निरंजन राय ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और दो लाठी से मारा।
एससी-एसटी थाना प्रभारी महेश लाल राम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गांव में पुलिस की नजर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोह के दौरान शोर और अव्यवस्था की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि डीजे पर कड़ी कार्रवाई करे और ऐसे आयोजनों में निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाएं न हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।