Bhagalpur: जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर 50 हजार रुपये गबन करने की शिकायत, SSP तक पहुंचा मामला
भागलपुर में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई शिकायतें आई हैं। सबौर में एक महिला पर गबन का आरोप है जबकि सजौर में जांचकर्ता पर पक्षपात का आरोप लगाया गया है। गोराडीह में चाकूबाजी और श्राद्धकर्म में बाधा डालने की शिकायत दर्ज हुई है। कहलगांव में खाने में जहर देने का आरोप है जगदीशपुर में बकरी को पीटने से रोकने पर मारपीट की गई।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सबौर थानाक्षेत्र के महेंद्र प्रसाद यादव ने मधुसूदनपुर के गोलहू गांव की एक महिला पर 50 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए थाना और एसएसपी से लिखित शिकायत की है। पुलिस को सौंपे गए आवेदन में महेंद्र प्रसाद ने बताया है कि वर्ष 2013 में दो लाख लाख रुपये में दो कट्ठा जमीन देने के नाम पर 50 हजार रुपये एडवांस लिया था।
बात हुई थी कि जमीन रजिस्ट्री के बाद बांकी डेढ़ लाख रुपये दिया जाएगा, लेकिन उसे न तो जमीन दी गई और न ही पैसे वापस किए गए।
जांचकर्ता पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने की एसएसपी से शिकायत
चाकूबाजी कर जख्मी करने की पुलिस से शिकायत
खाने में जहर मिला हत्या का प्रयास, पुलिस पदाधिकारी से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग
बकरी को पीटने से मना किया तो महिला की भी कर दी पिटाई
पत्नी के घर से भाग जाने की शिकायत
हत्या का प्रयास मामले के आरोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।