Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में छोटी सी गलती खड़ी करेगी परेशानी, हेडमास्टर और टीचर दोनों होंगे निलंबित

    By Navaneet Mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मतगणना प्रपत्रों को तेज़ी से अपलोड करने के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने जीविका दीदियों को मतदाताओं के प्रपत्र भरवाने के निर्देश दिए और लापरवाही करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सोमवार तक 3 लाख 50 हजार प्रपत्र अपलोड करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों को कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    मतदाता सूची सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विशेष सघन पुनरीक्षण के तहत मतगणना प्रपत्रों को शीघ्र अपलोड करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

    बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीपीएम जीविका को निर्देश दिया कि वे अपने पदाधिकारियों के माध्यम से सभी जीविका दीदी एवं उनके परिवार के सभी मतदाताओं का मतगणना प्रपत्र भरवा कर अपलोड करवाएं।

    उन्होंने कहा कि एक भी जीविका दीदी एवं उनके परिवार का मतदाता छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, इसलिए ऐसे मतदाताओं को मतगणना प्रपत्र भरने में कोई कठिनाई नहीं हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक एक लाख 84 हजार प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं, जो अन्य जिलों की तुलना में कम है। उन्होंने सोमवार को तीन लाख 50 हजार मतगणना प्रपत्र अपलोड करने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि ऐसे बीएलओ या जो मतगणना प्रपत्र अपलोड करने में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

    अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव के प्रतिवेदन पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित किया गया। मतगणना प्रपत्र अपलोड करने में लापरवाही बरतने के आरोप में नाथनगर के एक प्रधानाध्यापक को भी निलंबित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

    बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बीएलओ के अपलोडिंग कार्य की प्रत्येक घंटे मॉनिटरिंग करने को कहा, ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने कितने मतगणना प्रपत्र अपलोड किए हैं। साथ ही यह भी पता चल सके कि किस अवधि में वे कार्य नहीं कर रहे हैं और किस अवधि में किस गति से अपलोड कर रहे हैं, ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

    जिलाधिकारी ने संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को सभी शिक्षकों, सभी सेविका-सहायिका, सभी डीलर, आशा कार्यकर्ता एवं सभी जीविका दीदी से तत्परता से कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, डीपीएम जीविका, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य को अपने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सख्ती से मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया।

    बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह ने गोपालपुर में तेजी से कार्य कराने के लिए अपनाई गई कार्ययोजना से अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर ने भी अपने यहां शिविर लगाकर मतगणना प्रपत्र अपलोड करने के कार्य से अवगत कराया।

    बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जीतन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।