Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: नारायणपुर के सीडीपीओ के वेतन पर रोक, दो शिक्षक निलंबित; डीएम के एक्शन से हड़कंप

    भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अभियान में तेजी लाने और लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने और बीएलओ ऐप की समस्याओं को दूर करने पर जोर दिया गया। जिले में अब तक 60.77 प्रतिशत प्रपत्र संग्रहित किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने टीम भावना से काम करने का आह्वान किया है।

    By Sanjay Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:43 PM (IST)
    Hero Image
    नारायणपुर के सीडीपीओ के वेतन पर रोक, दो शिक्षक निलंबित

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा को लेकर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अभियान में तेजी लाने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बीएलओ के सहयोग में जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, सेविका-सहायिका, आवास सहायक, पीआरएस और विकास मित्रों को भी लगाया जा सकता है। जो कर्मचारी काम में लापरवाही कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सरकारी कर्मियों को निलंबित और चयनित कर्मियों को चयनमुक्त किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी जानबूझकर बाधा डाल रहा है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

    बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अभियान में जोड़ा जाए और उनसे सहयोग प्राप्त किया जाए। बीएलओ ऐप के तकनीकी समस्याओं को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि काम बाधित न हो। शहरी क्षेत्रों में काम में रुचि न लेने वाले तीन डीलरों को टर्मिनेट करने का आदेश दिया गया है।

    नारायणपुर के सीडीपीओ के वेतन पर रोक लगा दी गई है और वहीं की दो महिला पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। नवगछिया के दो शिक्षकों खमेन्द्र कुमार और गौरव यदुवंशी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

    जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त की गई। गोपालपुर के नौ मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने 60-70 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड किए हैं, जबकि नाथनगर के एक मतदान केंद्र पर 61 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड हुए हैं। जिन बीएलओ की प्रगति धीमी है, उनके संबंध में सुपरवाइजर से रिपोर्ट मांगी गई है और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

    अब तक जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14 लाख 58 हजार 723 गणना प्रपत्र संग्रहित किए जा चुके हैं, जो कुल वितरण का 60.77 प्रतिशत है। गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर और बिहपुर विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र संग्रहण की स्थिति अलग-अलग रही है, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में संग्रहण 55 से 65 प्रतिशत के बीच है।

    बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जनसंपर्क निदेशक समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि अभियान की सफलता के लिए टीम भावना से काम करें और हर हाल में शत-प्रतिशत प्रपत्र संग्रहण सुनिश्चित करें।