Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2025: सावन में बासुकीनाथ जाने की होगी सुविधा, कहलगांव से मिलेगी डायरेक्ट बस सर्विस

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:51 PM (IST)

    सावन महीने में भागलपुर से बाबा बासुकीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। 11 जुलाई से शुरू होने वाली यह बस सेवा कहलगांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बासुकीनाथ तक चलेगी। यात्रियों को 450 रुपये किराया देना होगा।

    Hero Image
    सावन में बासुकीनाथ जाने की होगी सुविधा, कहलगांव से चलेगी सीधी बस सेवा

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। सावन महीने में बाबा बासुकीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को अब सफर में राहत मिलने वाली है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर प्रमंडल की ओर से कहलगांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बासुकीनाथ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों का संचालन 11 जुलाई से किया जाएगा। इसके लिए निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि यह बस शालपुर, नदियामा, कहलगांव, सन्हौला होते हुए बासुकीनाथ तक जाएंगी। यात्रियों की मांग और संख्या के अनुसार बसों की संख्या में बढ़ाई जाएगी।

    उन्होंने बताया कि यह सेवा खासकर ग्रामीण क्षेत्र के कांवड़ यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है। यात्री को बासुकीनाथ तक जाने और फिर वापस आने के लिए कुल 450 रुपये किराया देना होगा। बस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्री बीएसआरटीसी भागलपुर प्रमंडल के 805162272 पर जानकरी ले सकतें हैं।

    वहीं, उन्होंने बताया कि गुरुवार को श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए भागलपुर क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान अधीक्षकों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सभी प्रतिष्ठानों से बस संचालन की संभावनाओं पर विचार किया गया।

    इसके अलावा, निगम अधिकारियों ने संबंधित रूट का सर्वे भी पूरा कर लिया है। तकनीकी अड़चनों को दूर करने के बाद जल्द ही बसों का टाइम टेबल जारी किया जाएगा, ताकि कांवड़ियों को समय से सुविधा मिल सके।