Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: 70000 रुपये दो और मनचाही पोस्टिंग लो, शिक्षकों के ट्रांसफर का खेल शुरू

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:35 PM (IST)

    भागलपुर में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जालसाजों ने वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से दो शिक्षकों से मनचाही पोस्टिंग के लिए 70000 रुपये की मांग की। एक शिक्षक सन्हौला प्रखंड और दूसरा नवगछिया में कार्यरत है। शिक्षकों की सतर्कता से फ्रॉड सफल नहीं हो पाया। मुख्यालय स्तर से सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रांसफर पोस्टिंग का काम किया जा रहा है।

    Hero Image
    70000 रुपये दो और मनचाही पोस्टिंग लो, शिक्षकों के ट्रांसफर का खेल शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के साथ-साथ राज्य भर के 1.30 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग का काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी है। वहीं दूसरी ओर मनचाही पोस्टिंग दिलवाने को लेकर साइबर फ्रॉड के भी काम साथियों ने शुरू कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से जिले के दो शिक्षकों को 70000 रुपये देकर मनचाही पोस्टिंग को लेकर साइबर फ्रॉड कॉल आया था। जिसमें एक शिक्षक सन्हौला प्रखंड में कार्यरत हैं तो दूसरा नवगछिया में। हालांकि, शिक्षकों के सतर्कता की वजह से साइबर फ्रॉडों की दाल नहीं गल पाई

    । दरअसल, ट्रांसफर पोस्टिंग का काम मुख्यालय स्तर से किया जा रहा है। इसमें किसी तरह की कोई सेटिंग का गुंजाइश नहीं है क्योंकि सारी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से चल रही है।

    वहीं, ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर लगातार शिक्षक ई शिक्षा कोष पोर्टल सहित अपने सगे संबंधियों मित्र से फोन के कॉल के माध्यम से इसकी की चर्चा करते हुए हर ओर देखे जा रहे हैं। जिसका फायदा साइबर दुनिया के शातिर उठाने में जुट गए हैं। ताकि शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग का लालच देकर ज्यादा से ज्यादा माल उड़ाया जा सके।

    केस स्टडी-1

    सन्हौला प्रखंड के सिल्हन खजुरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से मनचाही पोस्टिंग को लेकर कॉल आया था और 70000 रुपये की डिमांड की गई थी। शिक्षक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए गोपालगंज का सेलेक्शन किया है। यह कॉल उन्हें शनिवार को जब वह गर्मी छुट्टी के बाद वापस घर लौट रहे थे तब आया था।

    केस स्टडी-2

    नवगछिया के ढोलबज्जा अंतर्गत हाई स्कूल के शिक्षक जो उत्तर प्रदेश गाजीपुर के रहने वाले हैं। उन्हें वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से मनचाही पोस्टिंग के लिए साइबर फ्रॉड का कॉल आया था। इसमें उनसे यह पूछा गया कि आपने किस जिले मैं पोस्टिंग करवाना चाहते हैं हमें बताएं हम आपकी पोस्टिंग उसे जगह के मनचाहे स्कूल में करवा देंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner