Bhagalpur Four Lane: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क में होगी तब्दीली, DPR में किया जा रहा संशोधन
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना में भू-अर्जन की दिक्कतों के चलते डीपीआर में बदलाव किया जा रहा है। सर्विस लेन की चौड़ाई कम की गई है और जलजमाव के लिए फुटपाथ में ही व्यवस्था होगी जिससे लागत कम होगी। पहले जारी टेंडर रद्द कर दिया गया था और अब 90% भू-अर्जन के बाद दोबारा निविदा जारी होगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क में महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। इस परियोजना के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में संशोधन किया जा रहा है। भू-अर्जन की जटिलताओं के कारण पिछले दो वर्षों में जारी टेंडर को निरस्त कर दिया गया है। अब 90 प्रतिशत भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निविदा फिर से जारी की जाएगी।
नए एलाइनमेंट के अनुसार, फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन सर्विस लेन की चौड़ाई में कमी की गई है। अब सात मीटर की जगह यह 5.5 मीटर ही चौड़ी होगी।
जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए अलग से ड्रेनेज का निर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि 1.5 मीटर बनने वाले फुटपाथ के अंदर ही इसकी व्यवस्था की जाएगी। इससे भू-अर्जन की प्रक्रिया में कमी आएगी और इससे संबंधित खर्च भी 105 करोड़ के बजाय 80-85 करोड़ तक सीमित होगा।
डेढ़ महीने पहले भू-अर्जन की मुआवजा राशि को लेकर एनएच के कार्यपालक अभियंता वृजनंदन कुमार और भू-अर्जन अधिकारी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसके बाद कार्यपालक अभियंता को डीएम के निर्देश पर जोगसर पुलिस ने थाने ले जाकर चार घंटे बाद छोड़ा।
इस घटना के बाद मोर्थ के क्षेत्रीय अधिकारी विष्णु मूर्ति ने भागलपुर का दौरा किया और गोपनीय तरीके से मामले की जांच की। उन्होंने प्रस्तावित भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया और डीपीआर में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए।
एनएच के अभियंता के अनुसार, पहले चरण में अलीगंज बाइपास थाना से ढाकामोड तक बनने वाले फोरलेन सड़क की चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं होगा। सर्विस लेन की चौड़ाई कम करने का निर्णय लिया गया है ताकि लोगों के घरों को नुकसान न पहुंचे और भू-अर्जन की समस्या उत्पन्न न हो। इस प्रकार, हाट पुरैनी, सांझा रजौन, पुनसिया के पास सर्विस रोड की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी।
इस परियोजना के तहत कुल 10.02 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना था, लेकिन अब कम भू-अर्जन की योजना बनाई गई है। 2022 के डीपीआर के अनुसार, भागलपुर से ढाकामोड तक फोरलेन सड़क के निर्माण में 971 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना थी, जिसमें भी बदलाव की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।