Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: अलर्ट हो जाएं वाहन चालक! बॉडी वॉर्न कैमरों से भी कटेगा चालान, अब बचना नहीं आसान

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 01:44 PM (IST)

    भागलपुर में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बॉडी वॉर्न कैमरों से चालान काटे जाएंगे। राज्य स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है और कैमरों को लाइसेंस प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। चालान की सूचना एसएमएस कॉल वॉट्सऐप और ई-मेल से दी जाएगी। नवंबर 2023 से मैनुअल चालान व्यवस्था खत्म कर दी गई है। भागलपुर पुलिस के पास 62 कैमरे हैं।

    Hero Image
    बॉडी वॉर्न कैमरों से भी कटेगा चालान, अब बचना नहीं आसान

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर चालान काटने में अब और सख्ती बरती जाएगी। दरअसल, चौक-चौराहों पर जब यातायात पुलिस किसी वाहन को रोकते हैं तो उसे समय वाहन चलाने वाले चालक भागने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कभी-कभी दुर्घटना भी होती है। इसे रोकने के लिए अब बॉडी वॉर्न कैमरों के माध्यम से भी चालान काटे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर राज्य स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। बीते दिनों पटना में राज्य के यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात एडीजी ने बैठक की थी। जिसमें यह बताया गया कि अब बाडी वार्न कैमरों के माध्यम से भी चालान काटे जाएंगे। इसके लिए इन कैमरों को लाइसेंस प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम से जोड़ा जा रहा है।

    यह सेवा अगस्त के अंतिम सप्ताह से राज्य भर में शुरू करने की तैयारी है। वहीं पहले चालान काटने पर सिर्फ मोबाइल एसएमएस के माध्यम से वाहन मालिकों को इसकी जानकारी मिलती थी, लेकिन अब सूचना एसएमएस के साथ-साथ ऑटो कॉल, वॉट्सऐप और ई-मेल के जरिए भी दी जाएगी, ताकि, वाहन स्वामी समय पर जुर्माने की राशि का भुगतान कर सकें।

    इस नई व्यवस्था से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। यातायात विभाग से जुड़े पदाधिकारी ने बताया कि बॉडी वॉर्न कैमरे से चालान काटने से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। कैमरा ऑन रहेगा तो इससे पुलिसकर्मियों की मनमानी भी रुकेगी। साथ ही साथ कार्रवाई का वीडियो सबूत होने से अपील करना आसान होता है।

    इसके अलावा चौक चौराहों तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी बेहतर होगी। साथ ही साथ अगर ड्यूटी के दौरान किसी तरह की बात होगी तो इसका साक्ष्य संग्रह रहेगा। आपको बता दें कि नवंबर 2023 से मैनुअल चालान की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी गई है।

    भागलपुर यातायात पुलिस के पास 62 बॉडी वॉर्न कैमरे

    भागलपुर यातायात पुलिस को पूर्व में 62 बाडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि, इसका उपयोग भागलपुर यातायात पुलिस द्वारा बहुत काम किया जाता है। ड्यूटी पर खड़े पुलिसकर्मियों की माने तो बैटरी क्षमता कम रहने की वजह से इसके उपयोग में परेशानी आती है।

    बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस यातायात पुलिस किसी खास आयोजन के समय ही दिखते हैं। जबकि इसे नियमित रूप से लगाने का निर्देश पर पूर्व में ही दिया जा चुका है।

    बॉडी वॉर्न कैमरे के माध्यम से चालान काटने की तैयारी यातायात विभाग मुख्यालय स्तर से शुरू होने वाली है। भागलपुर यातायात पुलिस के पास 62 बॉडी वॉर्न कैमरे हैं। इसका उपयोग भी किया जा रहा है। आशीष कुमार सिंह, यातायात डीएसपी