छपरा की नाबालिग को दिल दे बैठा भागलपुर का मूर्तिकार, दोनों ने भागकर मंदिर में रचा ली शादी, फिर तो ये होना ही था...
भागलपुर के एक युवक ने छपरा की नाबालिग से भाग कर शादी रचा ली। सोमवार देर शाम को छपरा पुलिस भागलपुर पहुंची और मामले की जांच की। लड़की को पुलिस छपरा लेकर जाएगी। महिला पुलिसकर्मी की सुरक्षा में लड़की को थाने में रखा गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्यार में पागल भागलपुर के एक मूर्तिकार की एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। मूर्ति बनाने के दौरान उन्हें छपरा की नाबालिग से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने पिछले महीने शादी रचा ली।
इसके बाद नाबालिग के स्वजन के बयान पर छपरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोमवार देर शाम को छपरा पुलिस भागलपुर पहुंची और मामले की जांच की। मामला सही पाया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया।
नाबालिग के पिता और भाई थे साथ
दरअसल, शनिवार को नाबालिग लड़की को छपरा से भगाकर शादी करने का मामला सामने आने पर इशाकचक पुलिस ने इशाकचक बी टोला से नाबालिग लड़की को थाना ले आई थी। मूर्तिकार ने लोदीपुर स्थित महादेव मंदिर में 14 दिसंबर 2020 को शादी की था। लड़की के पिता और भाई भी भागलपुर पहुंचे थे। स्वजनों ने मूर्तिकार और उसके पांच दोस्तों पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप है। जांच करने युवक के घर पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी विशेष बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा।
दुर्गापूजा के दौरान हुआ था प्यार
लड़की ने पुलिस को बताया था कि युवक उसके ननिहाल में दुर्गा प्रतिमा बनाने आया था। उसी दौरान उसको प्यार हो गया था। वहां से भागकर भागलपुर में दोनों ने शादी कर ली। नाबालिग ने भगाकर शादी करने के आरोप को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इशाकचक पुलिस ने बताया कि पहुंचने में रात होने के कारण मंगलवार को लड़की को पुलिस छपरा लेकर जाएगी। महिला पुलिसकर्मी की सुरक्षा में लड़की को थाने में रखा गया है। साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।