Move to Jagran APP

Bhagalpur News: भूल जाइए अब पुराना भागलपुर जंक्शन... अब रेलवे ने उठाए ये ठोस कदम; एक गलती पड़ेगी भारी

Bhagalpur News Today भागलपुर जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की पहल तेज हो गई है। प्लेटफार्मों से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक 98 और सीसीटीवी कैमरे लगाने काम तेजी से चल रहा है।सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रेलटेल नामक एजेंसी को मिला है। कैमरे लगाने का काम प्लेटफार्म संख छह से शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर एक ही सीसीटीवी कैमरे है।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 03 Apr 2024 03:41 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2024 03:41 PM (IST)
भागलपुर जंक्शन को सुरक्षा से लैस करने की तैयारी (जागरण)

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की पहल तेज हो गई है। प्लेटफार्मों से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक 98 और सीसीटीवी कैमरे लगाने काम शुरू कर दिया गया है।सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रेलटेल नामक एजेंसी को मिला है। कैमरे लगाने का काम प्लेटफार्म संख छह से शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर एक ही सीसीटीवी कैमरे है। प्लेटफार्म नंबर छ दक्षिणी दिशा में बने टिकट बुकिंग काउंटर तक सात और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

loksabha election banner

इसके अलावा अन्य प्लेटफार्मों सहि सर्कुलेटिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगेगा। यही नहीं, सभी फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर भी इसकी व्यवस्था की जाएगी। अभी किसी भी एफओबी पर तीसरी आंख की व्यवस्था नहीं है। चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की व्यवस्था होने से चोरी, पाकेटमारी, छिनतई में संलिप्त बदमाशों की पहचान करने में रेल पुलिस को आसान होगा। संदेह पर पकड़ने के बजाय घटना में संलिप्त बदमाश पकड़ा जा सकेगा।

सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम डेढ़ माह में पूरा होगा। इधर, स्टेशन के मुख्य गेट के सामने को छोड़ सर्कुलेटिंग एरिया में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म संख्या एक, दो-तीन, चार-पांच व छह पर कुल 16 कैमरे लगे हुए हैं। 98 और लगने से सीसीटीवी की संख्या बढ़कर 114 हो जाएगी। संवेदनशील प्लेटफार्म माने जाने वाले छह नंबर प्लेटफार्म पर महज एक ही कैमरा है। जबकि उचक्के अक्सर इस प्लेटफार्म पर यात्रियों को निशाना बनाते हैं। भागलपुर स्टेशन पर चोर और पाकेटमार गिरोह सक्रिय है।

बदमाश यात्रियों को निशाना बनाते हैं। पिछले तीन दिनों में पीरपैंती बसंतपुर के मूल और वर्तमान में मुंदीचक में रहने वाले राजीव कुमार सिंह व राधारानी रोड के रहने वाले एक यात्री का स्टेशन पर पाकेटमारी कर ली गई। वहीं, मंगलवार को महिला यात्री के सामानों की चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित यात्रियों ने घटना की जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 18 जुलाई 2022 की रात जीआरपी थाना के सामने कार पार्किंग क्षेत्र में सुथली लपेटे बमनुमा एक वस्तु मिला था।

बम निरोधक दस्ता के पहुंचने तक तीन घंटे तक यह वहीं पड़ा रहा था। निरोधक दस्ता की टीम की जांच के बाद नकली बम की पुष्टि होने तक रेल पुलिस से लेकर रेलवे कर्मियों के हलक सूखे हुए थे। जो भी हो बमनुमा वस्तु ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी। यदि असली होता तो विस्फोट करने के लिए बम को किसी के इंतजार नहीं करना पड़ता है। इस घटना के बाद जीआरपी थाने के पास दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Shambhavi Choudhary: कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन; इस पद पर हैं तैनात

Rajesh Verma: कौन हैं खगड़िया से उम्मीदवार राजेश वर्मा? पैसे के मामले में काफी आगे; इस चुनाव में मिली थी जीत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.