Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: भागलपुर को मिलीं 455 लेडी टीचर, शिक्षा विभाग ने किया ट्रांसफर; सामने आई ये वजह

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:48 PM (IST)

    राज्य शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की पहली सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार 455 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर भागलपुर में हुआ है। पहले 465 शिक्षक मिले थे जिससे जिले को कुल 920 शिक्षक प्राप्त हुए। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा खासकर उन क्षेत्रों में जहां शिक्षकों की कमी थी।

    Hero Image
    दूरी के आधार पर हुआ ट्रांसफर, तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की राह हुई आसान

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा घर से दूरी के आधार पर महिला शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की पहले सूची जारी हो गई है। इस सूची के अनुसार, दूरी के आधार पर 455 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर अन्य जिलों से भागलपुर में किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी विभिन्न मानकों के आधार पर हुए ट्रांसफर में भागलपुर को 465 शिक्षक मिले थे। इस प्रकार जिले को अब तक कुल 920 शिक्षक प्राप्त हो चुके हैं। डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि दूरी के आधार पर जो ट्रांसफर हुआ है, उसमें 455 शिक्षक भागलपुर को मिले हैं।

    विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि जिले में बढ़ती शिक्षकों की संख्या से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। खासतौर से उन क्षेत्रों में जहां लंबे समय से शिक्षक की कमी महसूस की जा रही थी, वहां अब शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

    इस प्रक्रिया से शिक्षकों में पारदर्शिता और संतुष्टि का माहौल बनेगा। वहीं, राज्य भर से अंतर जिला ट्रांसफर के लिए कुल 51,284 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 32,096 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। शेष 19,188 शिक्षकों में महिला शिक्षिकाओं की दूसरी सूची, पुरुष शिक्षकों की सूची और पटना जिले के लिए होल्ड किए गए शिक्षकों की सूची शामिल हैं।

    अब तक हुए ट्रांसफर में राज्य स्तर से 307 कैंसर पीड़ित शिक्षक, 10,225 गंभीर रोग, दिव्यांगता, रुग्णता, आटिज्म, विधवा या पति की बीमारी के आधार पर, 2,151 पति-पत्नी के एक साथ पदस्थापन के आधार पर, 7,351 विशिष्ट शिक्षिकाएं जो दूसरे जिले में पदस्थापित थीं, और 261 छूटे हुए शिक्षक शामिल रहे हैं। इसके अलावा टीआरई-1 और टीआरई-2 के तहत चयनित महिला शिक्षकों का भी अंतर जिला ट्रांसफर किया गया है।