भागलपुर बरारी वाटर प्लांट को मिलेगी 24 घंटे बिजली, जलापूर्ति होगी सुचारू
भागलपुर के बरारी वाटर वर्क्स में नए प्लांट को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डेडिकेटेड तार बिछाया गया है। इससे 24 घंटे बिजली मिलेगी और शहर के जलमीनारों में जलापूर्ति सुचारू होगी। अगस्त के पहले सप्ताह से बरारी आनंदगढ़ और सुरखीकल जलमीनारों से पानी मिलने लगेगा। प्लांट से 200 टीडीएस वाला पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बरारी वाटर वर्क्स स्थित नए प्लांट से निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए मायागंज फीडर से हनुमान घाट स्थित बरारी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक डेडिकेटेड तार बिछाया गया है, जिसके माध्यम से पावर सबस्टेशन से प्लांट को निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। प्लांट में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी।
इससे प्लांट में लगे उच्च क्षमता वाले मोटर पंप को पर्याप्त बिजली मिलेगी, जिससे नाथनगर व अलीगंज समेत शहर के सभी जलमीनारों में जलापूर्ति की जा सकेगी। वाटर वर्क्स में ट्रायल एंड रन का काम चल रहा है। वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह से बरारी, आनंदगढ़ व सुरखीकल जलमीनारों से पानी मिलने लगेगा।
एजेंसी ने इन तीनों जलमीनारों में पानी स्टोर कर ट्रायल का काम पूरा कर लिया है। फिलहाल, पुराने प्लांट के पास से गंगाजल लेकर उसे शुद्ध किया जा रहा है।
नए वाटर वर्क्स प्लांट से शहरवासियों को 200 टीडीएस वाला पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य है। प्लांट के केमिकल इंजीनियर के अनुसार, यह पानी पीने योग्य होगा। उपचार संयंत्र से परीक्षण पूरा हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।