Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर बरारी वाटर प्लांट को मिलेगी 24 घंटे बिजली, जलापूर्ति होगी सुचारू

    By Jitendra Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    भागलपुर के बरारी वाटर वर्क्स में नए प्लांट को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डेडिकेटेड तार बिछाया गया है। इससे 24 घंटे बिजली मिलेगी और शहर के जलमीनारों में जलापूर्ति सुचारू होगी। अगस्त के पहले सप्ताह से बरारी आनंदगढ़ और सुरखीकल जलमीनारों से पानी मिलने लगेगा। प्लांट से 200 टीडीएस वाला पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य है।

    Hero Image
    बरारी वाटर वर्क्स में नए प्लांट को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डेडिकेटेड तार बिछाया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बरारी वाटर व‌र्क्स स्थित नए प्लांट से निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए मायागंज फीडर से हनुमान घाट स्थित बरारी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक डेडिकेटेड तार बिछाया गया है, जिसके माध्यम से पावर सबस्टेशन से प्लांट को निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। प्लांट में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे प्लांट में लगे उच्च क्षमता वाले मोटर पंप को पर्याप्त बिजली मिलेगी, जिससे नाथनगर व अलीगंज समेत शहर के सभी जलमीनारों में जलापूर्ति की जा सकेगी। वाटर व‌र्क्स में ट्रायल एंड रन का काम चल रहा है। वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह से बरारी, आनंदगढ़ व सुरखीकल जलमीनारों से पानी मिलने लगेगा।

    एजेंसी ने इन तीनों जलमीनारों में पानी स्टोर कर ट्रायल का काम पूरा कर लिया है। फिलहाल, पुराने प्लांट के पास से गंगाजल लेकर उसे शुद्ध किया जा रहा है।

    नए वाटर व‌र्क्स प्लांट से शहरवासियों को 200 टीडीएस वाला पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य है। प्लांट के केमिकल इंजीनियर के अनुसार, यह पानी पीने योग्य होगा। उपचार संयंत्र से परीक्षण पूरा हो गया है।