सरस्वती पूजा 2021 : या कुन्देन्दु तुषार हार धवला, दर्शन करें... भागलपुर में स्थापित प्रतिमाओं का
सरस्वती पूजा 2021 16 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाया गया। आज कुछ स्थानों से प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाएगा। भागलपुर में सैकड़ों की संख्या में प्रतिमाएं स्थापित की गई है। यहां विधविधान से पूजा अर्चना की गई।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सरस्वती पूजा को लेकर सुबह से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में चहल पहल बढ़ गई है। सुबह गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही, वहीं शिक्षण संस्थान मेडिकल कॉलेज, महिला कॉलेज, छोटी खंजरपुर पुस्तकालय, कलाकेंद्र सहित दर्जनों जगहों पर विद्या की अधिष्ठात्रि देवी मां सरस्वती की प्रतिमा बैठाई गई है।
प्रतिमा का वैदिक मंत्रोचार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर श्रद्धालु सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं। शाम में आरती और प्रार्थन श्रद्धालुओं ने किया। कोरोना काल के बाद शहर में पहली बार ऐसी रौनक दिख रही है। सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तकरीबन एक हजार प्रतिमा बैठाई गई है।
प्रतिमा का विसर्जन कल बुधवार को अधिकतर जगहों पर किया जाएगा। बुढ़ानाथ क्षेत्र में आज ही कई जगहों पर प्रतिमा विसर्जन करने की सूचना है। शहर के आसपास सबौर, लैलख, रजंदीपुर, ममलखा आदि जगहों पर मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
लैलख में मेला लगा है। सभी जगह हर्षो उल्लास का वातावरण है। उत्साहित हो छात्र छात्रा मां शारदे की अराधना में तल्लीन हैं। अधिकतर जगहों पर कोरोना को भूलकर लोग हंसी खूशी से सरस्वती पूजा मनाया जा रहा हैं। हालांकि कहीं कहीं हुल्लड़वाजी भी पूजा के नाम पर किया गया।
आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा।
मंत्री चौबे मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका, लिया आशीर्वाद
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को दर्जनों सरस्वती पूजा पंडालों का भ्रमण किए। मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सभी को सरस्वती पूजा एवं वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। चौबे ने मां सरस्वती से सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार करने की कामना की।
वहीं, भाजपा के पादाधिकारी और कार्यकर्ता भी विभिन्न सरस्वती पंडालों और शिक्षण संस्थानों पर पूजा अर्चना करने पहुंचे। भागलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष दिलीप निराला, प्यारे हिंद, इंदू भूषण झा, संजीब कुमार, डॉ प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर आदि ने मां शारदे की पूजा की।
सरस्वती पूजा को लेकर चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था, फ्लैग मार्च भी
सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। नाथनगर, चंपानगर, साहेबगंज, तातारपुर, परवत्ती, ललमटिया समेत शहर के सभी संवेदनशील इलाके में पुलिस भ्रमणशील रही। विधि-व्यवस्था की बेहतरी के लिए सिटी एएसपी पूरन कुमार झा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। लहरिया कट बाइक चला हार्न बजा हुड़दंग मचाने वाले लड़कों की जगह-जगह यातायात पुलिस, चीता दल और शेरनी दल ने ढूंढ-ढूंढ कर खबर ली।
एसएम कॉलेज रोड में तो यातायात प्रभारी श्रीकांत महतो ने जिप्सी का अवरोध बना हुड़दंग मचाने वाले लड़कों को खदेड़ भगाया। इस दौरान सरस्वती पूजा में लगे विभिन्न पूजा स्थलों में छात्राओं की भारी भीड़ की सुरक्षा के लिए शेरनी दल भी चौकस रही। छात्रों के दो दलों में मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़ मंगलवार को पूजा आयोजन शांति से बीता।
आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में बसंत पंचमी हर्सोल्लास से मनाया गया। मां सरस्वती का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से हुआ। इस अवसर विद्यालय के भैया-बहन उनके अभिभावक, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य, प्रबंध समिति के सदस्य एवं समाज के अन्य लोग विद्यालय आए। सभी ने मां सरस्वती का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर आरती की। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रविशंकर पांडेय, अन्नपूर्णा कुमारी, पंकज उपाध्याय, सच्चिदानंद सिंह, सुजाता कुमार, भीष्म मोहन झा, अच्युता नंद झा, जटा शंकर मिश्र, संजीत पाठक, ममता झा, रुपम रानी, स्नेह सोनम भी उपस्थित थे। पंडित अमरेंद्र पांडेय ने प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और विसर्जन कराया। प्रतिमा विसर्जन बूढ़ानाथ गंगा घाट पर किया गया। इस अवसर पर भंडारा भी हुआ था।
भक्तिभाव से की गई कला और विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना
वसंत पंचमी भारतीय जनजीवन को नव उल्लास से भर देता है। वैदिक काल से ही ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना विद्यार्थी शिक्षाविद कवि लेखक गायक वादक नर्तक नाटककार चित्रकार सभी अपनी तरह से करते हैं।
सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से समारोह पूर्वक ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जगह जगह सुंदर पंडाल बनाएं गए। नगर के विभिन्न पब्लिक स्कूलों सहित स्टूडेन्ट्स क्लब मैथेमेटिक्स क्लासेस एलिमेंट्री स्कूल आदि के प्रांगण में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई। विभिन्न विद्यालयों कोचिंग संस्थानों सहित घर-घर में मां शारदे की पूजा अर्चना की गई।
बैजानी के तिवारी टोला में यंग स्टार एसोसिएशन ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की। राहूल कुमार तिवारी इस अवसर पर यहां मौजूद थे।
सरस्वती पूजा समिति कुर्माडीह, शंभूगंज, बांका। इस अवसर पर उज्जवल मौजूद थे।
न्यू ईरा एकेडमी ईश्वरनगर, इशाकचक, भागलपुर में स्थापित प्रतिमा। इस अवसर पर प्राचार्य सरोज वर्मा सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। काफी संख्या में अभिभावक और अन्य लोग भी यहां आए थे।
भक्ति भाव से हुई मां शारदे की पूजा अर्चना
नवगछिया अनुमंडल में बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई। कोरोना गाइड लाइन के कारण बाजार में पुजा पंडाल कहीं नजर नहीं आएं ।छात्र छात्राएं को अपने शिक्षण संस्थानों के अलावा अपने अपने घरों में पूरी श्रद्धा के साथ विद्या की देवी मां शारदे की आराधना करते देंखा गया।
सरस्वती पूजा का आयोजन नवगछिया बाजार के बाल भारती विद्यालय एवं सावित्री पब्लिक स्कूल सहित अन्य विलयों में विधि विधान से पूजा के बाद छात्र छात्राओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।
इसी प्रकार से शहर के अन्य कालेज व शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। उपस्थित छात्रों ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से होती है। मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।
युवाओं ने बनाया ईको फ्रेंडली सरस्वती प्रतिमा, मंजूषा पेंटिंग बना आकर्षण
भागलपुर के बरारी रेलवे कॉलोनी स्थित मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र प्रांगण में युवा कलाकारों ने ईको फ्रेंडली सरस्वती प्रतिमा तैयार कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। इसके माध्यम से मंजूषा बाल कलाकारों ने नई पहचान बनाने की कोशिश की है।
कलाकार अमन सागर अपने साथियों प्रिंस, एकता सागर, पीयूष, आलोक, अंकित, अनुभव सृष्टिश्री व कशिश के साथ 12 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार की है। इसे तैयार करने में बाल कलाकारों को आठ दिनों का समय लगा। इस मूर्ति में फुल की पत्तियों से रंग तैयार किया गया।
प्रतिमा पर मंजूषा पेंटिंग बबूल के गोंद इस्तेमाल किया गया है। मूर्ति को एक किलोग्राम जूट रस्सी, 10 किलो न्अखबार के पन्ने, 10 पीस चार्ट पेपर, 5 व्हाइट पेपर का इस्तेमाल किया गया है। इको फ्रेंडली मूर्ति के निर्माण में कुछ पाउडर रंग का भी इस्तेमाल किया गया है। इस प्रतिमा को मंजूषा पेंटिंग से सजाया गया है। कलाकार मनोज पंडित ने बताया कि पारंपरिक रंग, पारंपरिक डिजाइन और लोक कला मंजूषा कला पर आधारित मूर्ति का निर्माण नया प्रयोग हैं।
मां शारदे की चहुं ओर पूजा, पाठ, अराधना
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष और उल्लास के साथ भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्रों अब्दुस सुबहान, प्रशांत कुमार और हिमांशु रंजन ने मिलकर अपने आवास शिव दुलारी खर्रा रोड सबौर, में बसंत पंचमी को आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर महाविद्याय के प्रोफेसर कुलदीप यादव, सौरव कुमार, राज अनवित, गोविंद झा, सुनील सुमन, सुमित माने पोपट, मिस आयुषी और अनुभूति पूर्वे आदि सहित कॉलेज के छात्र छात्रा उपस्थित थे। आशीर्वाद कोचिंग सेंटर में भी भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। निदेशक गोपाल कृष्ण झा वहां मौजूद थे।
श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर, परबत्ती, भागलपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्थित विद्या एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वती के मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। मां सरस्वती का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से हुआ। पूजन आदि के बाद भैया-बहनों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ सरस्वती वंदना की गई। इस अवसर प्रधानाचार्य राजेश कुमार नंदन, मुन्ना कुमार देव, इंदु झा, जयनिल कुमार झा, सुमित रौशन, अशोक कुमार शर्मा, रितेश कुमार, बबिता मिश्रा, कल्याणी साह, गगन कुमार, आनंद कृष्ण, रीता कुमारी, अंजू कुमारी, सोनी कुमारी, गणेश पासवान आदि शिक्षकगण सहित विद्यालय के भैया-बहन, अभिभावकगण, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य, प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यगण, समाज के अन्य लोग विद्यालय पहुंच कर मां सरस्वती का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किए। पूर्व आचार्य आनंद मोहन द्वारा पूजा सम्पन्न कराई गई। सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर आरती किया एवं ज्ञान विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे से विद्यालय एवं सकल समाज के लिए मंगलकामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।