Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत भारत एक्सप्रेस से अयोध्या तक केवल 415 रुपये में करें यात्रा, जानिए ट्रेन का शेड्यूल और रूट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:39 PM (IST)

    भागलपुर से अयोध्या और गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है। स्लीपर क्लास का किराया अयोध्या धाम तक 415 रुपये और गोमतीनगर तक 470 रुपये है। 941 किमी की दूरी 22 घंटे में तय होगी जो 21 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे बायो-वैक्यूम टॉयलेट और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध हैं। इसकी नियमित साप्ताहिक सेवा 24 जुलाई से शुरू होगी।

    Hero Image
    अमृत भारत एक्सप्रेस से अयोध्या तक केवल 415 रुपये में करें यात्रा

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अयोध्या धाम और गोमतीनगर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आज से (13435/36) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह ट्रेन में पूरी तरह से स्लीपर है। इसमें स्लीपर क्लास का किराया अयोध्या धाम तक मात्र 415 और गोमतीनगर तक का 470 रुपए निर्धारित किया गया है। यानी यात्री अब सस्ती और सीधी यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) पोर्टल पर शुरू हो चुकी है। वहीं इसके अलावा, मालदा से भागलपुर के लिए 165, भागलपुर से किऊल 165 और गया जी के लिए 200 में यात्रा की जा सकेगी। वहीं, टिकट बुकिंग शुरु होते ही इसके बुकिंग में तेजी आ गई है।

    गुरुवार रात 10 बजे से तक आईआरसीटीसी के मुताबिक,  24 जुलाई के लिए 55 सीटें, 31 जुलाई के लिए 62 सीट शेष बची हुई हैं। इस ट्रेन को 941 किमी की दूरी तय करने में 22 घंटे का समय लगेगा।

    ट्रेन का ठहराव फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव, जमालपुर, गया, अयोध्या, वाराणसी सहित 21 स्टेशनों पर होगा। इस अमृत भारत ट्रेन में गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच होगें।

    ट्रेन में आठ स्लीपर, 11 जनरल, दो लगेज वैन और एक खानपान कोच होगा। इससे जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। इस ट्रेन की नियमित सप्ताहिक सेवा 24 जुलाई से होगी।

    ट्रेन का शेड्यूल

    मालदा से गोमतीनगर: ट्रेन हर गुरुवार शाम 7:25 बजे मालदा से चलेगी, रात 10:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 11:50 बजे यहां से रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

    गोमतीनगर से मालदा: हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे ट्रेन रवाना होकर शनिवार को दोपहर 12:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 12:40 बजे मालदा के लिए रवाना होगी।

    ट्रेन में उपलब्ध आधुनिक सुविधाएं

    • सीलबंद गैंगवे - कोचों के बीच सुरक्षित आवागमन और शोर-कंपन में कमी
    • सीसीटीवी कैमरा - सुरक्षा निगरानी के लिए
    • बायो-वैक्यूम टॉयलेट - स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल शौचालय
    • सेंसर-आधारित वाटर टैप - पानी की बचत और स्वच्छता के लिए
    • यात्री सूचना प्रणाली - डिजिटल डिस्प्ले से स्टेशन और यात्रा की जानकारी
    • एलईडी लाइट्स - ऊर्जा बचत और बेहतर रोशनी
    • प्रत्येक सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पाइंट
    • आधुनिक डिज़ाइन के स्विच और पंखे
    • बिजली के आउटलेट - लैपटॉप व अन्य उपकरणों के लिए उपयोगी

    comedy show banner
    comedy show banner